कैसे होगी रामलीला, यह है मैदान का हाल!


रामलीला कमेटी की पहल पर मेयर आज करेंगे मैदान का दौरा
आगरा, 24 अगस्त। नगर का प्रमुख रामलीला महोत्सव शुरू होने में अब केवल पन्द्रह दिन का समय शेष है। लेकिन नगर निगम, विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन इस महोत्सव को लेकर सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं। रामलीला मैदान, राम बरात मार्ग ही नहीं जनकपुरी में भी विकास कार्यों की शुरुआत नहीं हो सकी है।
रामलीला मैदान का हाल सबसे बुरा है। यहां न केवल लगभग आधे मैदान को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए खोद दिया गया है, बल्कि नगर निगम ने भी मैदान को कूड़ा डम्प स्थल बना दिया। बिजलीघर टीले से हटाए गए झुग्गी झोपड़ी वालों ने रामलीला मैदान के बाहर के फुटपाथ व एक तरफ की सड़क पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल की पहल पर नगर निगम ने कूड़ा तो हटाना शुरू कर दिया, लेकिन मेट्रो से जुड़ी टीम अभी काम समेटती नजर नहीं आ रही है। पिछले दिनों विधायक ने मौका मुआयना करते हुए मेट्रो अधिकारियों को हिदायत दी थी कि रामलीला शुरू होने से पहले रावण मंच के पीछे दस मीटर तक का मैदान खाली कर दें। बाकी बचे टुकड़े में मेट्रो का काम जारी रखा जा सकता है। विधायक ने साफ कहा था कि रामलीला महोत्सव एक लक्खी मेला है और यहां आने वाली भीड़ के मद्देनजर यह कार्य समय रहते हो जाना चाहिए। लेकिन मेट्रो सम्बन्धी कार्य की मंथर गति समय रहते कार्य समेटने पर शंका खड़ी कर रही है।
मेट्रो टीम के काम समेटने के बाद भी मैदान को समतल करने और रामलीला के लिए तैयार करने में आठ-दस दिन का समय लगने की सम्भावना है।
शेष मैदान की सफाई, दरेसी व रंगरोगन आदि कार्य कराने के लिए भी समय की आवश्यकता होगी।
झुग्गी झोपड़ी वालों ने फुटपाथ व सड़क पर अस्थायी निवास बनाकर रामलीला मैदान की ओर खुलने वाले रास्तों को ही बन्द कर दिया है।
रामलीला कमेटी ने कार्यों को समय रहते पूरा कराने के लिए गुरुवार को दोपहर 12 बजे नगर निगम के मेयर नवीन जैन व अन्य अधिकारियों का दौरा तय कराया है। अब देखना यह होगा कि नगर निगम रामलीला मैदान को तैयार कराने में कितनी तेजी दिखायेगा।
उधर जिला प्रशासन भी रामलीला को लेकर सुस्त नजर आ रहा है। अभी तक विकास कार्यों को लेकर कोई सक्रियता नहीं दिखाई दे रही है। सभी विभागों को परम्परागत रूप से सक्रिय किया जाना अभी बाकी है।
-------------------




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments