सिपाही ने मैस की रोटियां हाईवे पर रो-रोकर दिखाईं
आगरा, 10 अगस्त। पड़ोसी जनपद फिरोजाबाद की पुलिस लाइंस की मैस में मिलने वाली खाने को लेकर एक सिपाही ने आज हंगामा कर दिया। वह मैस की थाली लेकर मुख्यालय के सामने हाईवे पर आ गया और रो-रोकर रोटियां दिखाने लगा। मैस कमांडर समझाने पहुंचे तो अभद्रता की। पुलिस उसे उठाकर लाइन में ले गई। एसएसपी ने प्रकरण की जांच सीओ लाइन को सौंपी है।
घटनाक्रम के अनुसार, पुलिस कार्यालय के समन सेल में तैनात आरक्षी मनोज कुमार दोपहर तीन बजे जिला मुख्यालय के सामने हाईवे पर पहुंच गया। वर्दी पहने सिपाही के हाथ में थाली थी, जिसमें रोटियां, दाल, सब्जी और चावल था। वह रोटियां दिखाकर कहने लगा कि ये कच्ची रोटियां मैस में मिलती हैं, इन्हें कौन खा सकता है। दाल में पानी ज्यादा है।
सिपाही के हाथ में थाली लिए देख राहगीरों की भीड़ जुट गई। मटसेना थाना पुलिस पहुंची और उसे रोकने की कोशिश की तो वह रोते हुए अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगा। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे जबर्दस्ती गाड़ी से पुलिस लाइन ले गए।
प्रतिसार निरीक्षक देवेंद्र सिकरवार का कहना है कि आरक्षी मनोज सुबह 8.30 बजे मैस में खाना लेने गया था। वह लाइन में खड़े सिपाहियों से पहले खाना देने की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर मैस कमांडर नीटू प्रसाद से अभद्रता की। मैस कमांडर ने इसकी शिकायत की है। सुबह खाना लेने के बाद वह दोपहर सड़क पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है।
मोटी और कच्ची रोटियां और दाल में ज्यादा पानी के आरोप लगा रहे सिपाही मनोज का कहना है कि उसने आईजी और डीजीपी को भी फोन लगाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। डीजीपी के पीएसओ ने उसके ही खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
कांस्टेबल मनोज पहले अनुशासनहीनता कर चुका है। डेढ़ वर्ष पूर्व वह तत्कालीन एसएसपी अजय पांडे की गाड़ी के सामने बैठ गया था। बाद में चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया गया।
इस बारे में एसपी ग्रामीण डा.अखिलेश नारायण का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच सीओ लाइन को सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
----------------------------
Post a Comment
0 Comments