खबरें आगरा की..............
सेंट्रल जेल के अधिकारियों को बांधी राखी
आगरा, 10 अगस्त। सन्त आसाराम आश्रम की महिलाओं ने आवास विकास कालोनी के निकट स्थित केंद्रीय कारागार में पहुंच कर पुलिस अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों को राखी बांधी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
राखी बांधने वाली बहनों में रति अग्रवाल, कल्पना तोमर, पुष्पा देवी, भावना मूलचंद, अलका बघेल विमला बघेल, दीपिका ओबेरॉय, राधा सिंह, भावना शर्मा, सीमा चतुर्वेदी, नीलम पांडे, सुमन व प्रमिला आदि शामिल थीं। आश्रम की ओर से राजेश चतुर्वेदी, विनोद शर्मा, शिव चरण, हरपाल मौजूद रहे।
--------------------------
कोरोना टीका लगा होने पर ही जेल में राखी बांधने की अनुमति
आगरा। रक्षाबंधन के त्योहार पर जिला जेल में कैदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचने वाली बहनों को कोरोना टीका लगा होने पर ही प्रवेश मिल सकेगा। वे पैक्ड मिठाई ही ले जा सकेंगी।
जिला जेल के अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि 12 अगस्त के त्योहार के लिए जेल में भी इंतजाम किए गए हैं। जेल में 3300 पुरुष और 160 महिला बंदी निरुद्ध हैं। रक्षाबंधन पर आने वाली बहनों के पास टीके की दोनों डोज लगे होने का प्रमाणपत्र या आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।
जेल के आने वाली बहनों को पैक्ड सोनपपड़ी, गोला और रोली ले जाने की अनुमति होगी। खुली मिठाई नहीं लेकर आएं। दूसरे दिन महिला बंदियों से मिलने के लिए भाई आ सकते हैं।
------------------------------
"75 अमृतवाणी" का हुआ विमोचन
आगरा। साहित्य सेवी संजय गुप्त की नवीन कृति "75 अमृतवाणी" का विमोचन आज बाग फरजाना स्थित डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन में समारोहपूर्वक हुआ।
अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता सेनानी रानी सरोज गौरिहार ने कहाकि देशभक्ति की भावना जागृत करने वाले साहित्य का सृजन होना श्रेयस्कर है। सुप्रसिद्ध कवि डॉ. सोम ठाकुर ने पुस्तक में राष्ट्रभक्ति के भाव रचनाओं के लिए बधाई दी।
केंद्रीय हिंदी संस्थान की निदेशक प्रो. बीना शर्मा, कवि डॉ. राजेंद्र मिलन, प्रो. लवकुश मिश्र, राज बहादुर सिंह, रचनाकार संजय गुप्त ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में साहित्यकारों सुशील सरित, डॉ. विक्रम सिंह, प्रो. बीना शर्मा व राज गोपाल सिंह वर्मा को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। संचालन अशोक अश्रु विद्यासागर ने और धन्यवाद ज्ञापन आदर्श नंदन गुप्त ने किया।
---------------------------
Post a Comment
0 Comments