खबरें आगरा की.................
इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर एनर्जी के शोरूम का उदघाटन
आगरा। बेंगलुरु का मशहूर स्मार्ट स्कूटर (इलेक्ट्रिक टू व्हीलर) एथर एनर्जी अब शहर में उपलब्ध है। शुक्रवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बाईपास रोड पर कल्याण महिंद्रा के निकट स्कूटर के शोरूम कंसल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड का उदघाटन किया। इस दौरान उमेश कंसल, राजीव कंसल, संजीव कंसल, अमित कंसल, अभय कंसल, शिवांक, ऋषभ और विभोर कंसल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अभय कंसल ने बताया कि इस स्कूटर की स्पीड लगभग 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। स्कूटर में सात इंच के टच स्क्रीन डैश बोर्ड, कनेक्टेड मोबाइल एप, ऑन बोर्ड नेवीगेशन, 22 लीटर्स बूट कैपेसिटी, रेयर मोनो शौक सस्पेंशन, रिवर्स असिस्ट और फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक्स जैसी कई सुविधाएं हैं।
--------------------------
अंडर-19 बालिका जोनल क्रिकेट आगरा में 13 से 15 तक
आगरा। जिला क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में 19 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं की जोनल क्रिकेट प्रतियोगिता यहां 13 से 15 अगस्त तक होगी।
सचिव प्रकाशेष कौशल के अनुसार, प्रतियोगिता के मैच प्रातः 8:30 बजे से अबन्तीबाई लोधी बिचपुरी रोड और सानिट क्रिकेट एकादमी सिकन्दरा सब्जी मण्डी के पीछे के मैदान पर खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में अलीगढ़, फिरोजाबाद, बुलन्दशहर मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जिला संघों की टीमें भाग ले रही हैं। सभी मैच 40-40 ओवर के कराये जायेंगे। अम्पायर, स्कोरर व ऑब्जर्वर यूपी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
-----------------------
पुलिस बल को बांधी राखियां
आगरा। थाना एत्माद्दौला में पुलिस बल को मातृशक्ति की बहनों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन उत्साहपूर्वक मनाया। क्षेत्रीय संयोजिका रीना शर्मा ने थानाध्यक्ष विनोद को कलाई पर राखी बांधी। जीविका, चन्द्रवती, ललिता एवं अन्य बहनें साथ रहीं।
----------------------------
होटल की छत पर खेल रहे थे जुआ, पांच दबोचे
आगरा, 12 अगस्त। सदर थाना पुलिस ने एक होटल की छत पर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक गाड़ी टाटा टियागो, पांच मोबाइल व 67 हजार रुपये नगद बरामद किए गये हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।
पकड़े गए जुआरियों में इरफान पुत्र पप्पू निवासी सदर बाजार थाना सदर, शैलेंद्र पुत्र धर्मेंद्र निवासी मारुति वाटिका अवधपुरी थाना जगदीशपुरा, ललित मोहन पुत्र कैलाश चंद्र निवासी नौलक्खा थाना सदर, छोटे पुत्र चुन्ने का निवासी राधे वाली गली थाना शाहगंज और राशिद पुत्र शहजाद निवासी सदर बाजार हैं।
--------------------------
सैंया क्षेत्र के गांव में गायें काटे जाने से सनसनी
आगरा। जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना सैंया क्षेत्र में शुक्रवार को बेसहारा गायों को धारदार हथियार से काटने का मामला सामने आया। जिसमें दो गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई और दो लहूलुहान हैं। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घटना से हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त हो गया।
मामला शुक्रवार देर शाम करीब छह बजे थाना सैंया क्षेत्र के ग्राम पंचायत अयेला के भगवतपुरा का है। गांव में चार बेसहारा गौवंश के काटे जाने की घटना से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने गांव के दो व्यक्तियों पर गौवंशों को काटने का आरोप लगाया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी भाग चुके थे, पुलिस आरोपियों के पिता से पूछताछ करने में जुट गई है।
-----------------
Post a Comment
0 Comments