तिरंगा यात्राओं की धूम, नगर निगम, पुलिस, जीआरपी, एडीए सभी दिखे सड़कों पर


आगरा, 12 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव में पूरा शहर उत्साह और उमंग में डूब चुका है। जगह-जगह रैलियां निकाली जा रही हैं। सरकारी, गैरसरकारी विभागों द्वारा विविध आयोजन किये जा रहे हैं। सामाजिक संस्थाएं भी पीछे नहीं हैं। आज शुक्रवार को भी दिन भर अनेक आयोजन होते रहे।
मेयर के नेतृत्व में निकली तिरंगा रैली
आज सुबह मेयर नवीन जैन के नेतृत्व में दोपहिया वाहन तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में मेयर खुद स्कूटी चलाते नजर आए। चौंकाने वाली बात यह थी कि मेयर ने हेलमेट नहीं पहना था। दो दिन पूर्व भाजपा की रैली में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल हेलमेट के लगाकर बाइक चलाते दिखे थे। 
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दोपहिया वाहन रैली भगवान टॉकीज चौराहे से शुरू हुई। एमजी रोड पर प्रतापपुरा चौराहे होते हुए नगर निगम प्रांगण में आकर यात्रा समाप्त हुई।
------------------------------
कैलाश मन्दिर पर झंडा वितरण
आगरा। सिकन्दरा स्थित प्राचीन कैलाश मंदिर परिसर में महंत चंद्रकांत गिरी ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर झंडा वितरण किया। मंदिर को भी आजादी के रंग में रंगा जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में महंत विनोद गिरी, महंत गौरव गिरी, प्रीति बंसल, राजेश मंगल, डा.मदन मोहन शर्मा, राजीव बंसल, अजय अग्रवाल, राम कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे
------------------------------
विद्यार्थियों ने श्रमदान किया, तिरंगा यात्रा निकाली
आगरा। दयालबाग डीम्ड विश्वविद्यालय में एनएसएस द्वारा आयोजित शिविर में विद्यार्थियों ने श्रमदान किया तथा लोगों को स्वच्छता अभियान के महत्व के बारे में जागरूक किया।
अभियांत्रिकी संकाय के विद्यार्थियों ने आसपास के क्षेत्रों में तिरंगा पैदल यात्रा निकाली और लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए प्रेरित किया। एनएसएस इकाई, डीईआई की ओर से सभी कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों को अपने घर पर फहराने के लिए तिरंगा झंडा वितरित किया गया। 
------------------------------
आटो टैक्सी चालकों ने तिरंगा यात्रा निकाली
आगरा। पूर्व भुगतान केंद्र आटो टैक्सी चालकों ने आज सुबह आगरा कैंट स्टेशन से आगरा फोर्ट तक तिरंगा यात्रा निकाली। मुख्य अतिथि विधायक डॉ जी एस धर्मेश और गुलाम मोहम्मद अध्यक्ष वक्फ बोर्ड ने यात्रा को रवाना किया। आटो यूनियन अध्यक्ष मुशीर खान शाहिद खान, अध्यक्ष ड्राइवर यूनियन एल टी ए अध्यक्ष अनिल शर्मा श्रीभगवान गुप्ता, अशोक शर्मा, बृजेश पंडित मौजूद रहे।
------------------------------
पुलिस ने भी निकाली तिरंगा यात्रा
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (पूर्वी), सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ हरीपर्वत के नेतृत्व में तारघर मैदान से सदर बाजार होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई।
-----------------
एडीए भी तिरंगे के रंग में रंगा
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा सूर सदन, शहीद स्मारक, सुभाष पार्क, सेल्फी पॉइंट, ए. डी. ए. हाइट्स, जोनल पार्क व शास्त्रीपुरम हाइट्स पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सूर सदन से शहीद स्मारक, सेल्फी पॉइंट से जोनल पार्क तक एवं शास्त्रीपुरम योजना में छात्रों व आगरा विकास प्राधिकरण कि अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से प्रभात फेरी व बाइक रैली निकाली गई। प्रभात फेरी को गरिमा सिंह सचिव आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा साथ में पैदल मार्च किया गया। 
--------------------
पुलिस लाइन से हुई मैराथन दौड़
आगरा। पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र एवं  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित ग्राउन्ड से पुलिसकर्मियों की पांच किमी की मैराथन का आयोजन किया गया। 
मैराथन में लगभग 300 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन के प्रथम पांच विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं उसके बाद 20 विजेताओं को मेडल प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। 
--------------------
जीआरपी में भी हुई मैराथन
आगरा। जीआरपी अनुभाग में मोहम्मद मुश्ताक पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा पांच किमी मैराथन का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक रेलवे द्वारा मैराथन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही अपने-अपने हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर मैराथन में बढ- चढ कर हिस्सा लिया गया। 
--------------------------








ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments