रामलीला महोत्सव से पूर्व अधिकतम कार्य समेट ले मेट्रो
- विधायक ने किया मेट्रो रेल अधिकारियों के साथ रामलीला मैदान का दौरा
- रावण मंच से दस मीटर पीछे तक मैदान खाली करने पर सहमति बनी
- बिजलीघर की ओर का प्रवेश द्वार भी जनता के लिए खोला जाएगा
- रामलीला महोत्सव से पूर्व मैदान का समतलीकरण होगा, पीली मिट्टी बिछेगी
आगरा, 09 अगस्त। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व अन्य पदाधिकारियों ने आज मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि महोत्सव शुरू होने से पहले उन्हें रामलीला मैदान को अधिकतम खाली करना होगा और प्रवेश द्वार जनता के लिये खोलते हुए मैदान का समतलीकरण कराना होगा।विधायक खंडेलवाल की पहल पर मेट्रो रेल और जिला प्रशासन के अधिकारीगण आज रामलीला मैदान का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान मेट्रो के अधिकारियों ने नक्शा दिखाते हुए मैदान में चल रहे कार्यों की जानकारी दी। मेट्रो के अधिकारी एस के कन्नौजिया व विजय कपिल ने रामलीला कमेटी को आश्वस्त किया कि वह नवरात्र से पहले मैदान में बने रावण मंच से दस मीटर पीछे तक की जमीन खाली कर देंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि रामलीला मैदान के बिजलीघर की ओर वाले प्रवेश द्वार को नौ सितम्बर को रामलीला महोत्सव शुरू होने से पहले जनता के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने महोत्सव शुरू होने से पहले मैदान का समतलीकरण कराकर पीली मिट्टी बिछवाने का भी वायदा किया। उन्होंने निर्माण कार्य के कारण ओपन दर्शक दीर्घा वाली सीढ़ियों को भी महोत्सव से पहले बनवाकर देने का वादा किया।
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों ने मेट्रो रेल के अधिकारियों को हिदायत दी कि रामलीला महोत्सव शहर ही नहीं पूरे उत्तर भारत का सबसे बड़ा लक्खी मेला है। यहाँ लीला में प्रतिदिन हजारों लोगों का आगमन होता है। कुम्भकर्ण, मेघनाथ वध व दशहरे पर रावण वध की लीला व आतिशबाजी देखने लाखों लोग आते हैं, यदि समय रहते व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई तो बड़ी अव्यवस्था हो सकती है।
मेट्रो के अधिकारियों ने सभी व्यवस्थायें समय रहते पूरी करने का आश्वासन दिया। इस दौरान रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, टीएन अग्रवाल, संजय तिवारी, ताराचंद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राम अंशु शर्मा, संजय सिंघल, प्रवीन बंसल, अंजुल बंसल, विजय गोयल आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments