नहीं टूट पाई महिलाओं की हिचक!
जीवन के उत्तरार्ध में सहारा ढूंढने पहुँचे 50 पुरुष, 8 महिलाएं
आगरा, 29 अगस्त। सामाजिक संस्था अनुबंध फाउन्डेशन द्वारा आज यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित परिचय सम्मेलन को लेकर महिलाओं की हिचक नहीं टूटी। परिचय सम्मेलन में 50 पुरुषों और 15 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। पुरुष तो सभी आए, लेकिन महिलाएँ केवल आठ ही आईं। यही नहीं, कार्यक्रम स्थल पर भी महिलाएं फोटो खिंचवाने और मीडिया कवरेज से हिचकती रहीं।
फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में आयोजित इस सम्मेलन में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, फिरोजाबाद, गुड़गांव के अलावा दिल्ली, जयपुर, मुंबई, भरतपुर और मेहसाणा (गुजरात) सहित छह राज्यों के 50 से 80 वर्ष के आयु वर्ग में 58 स्त्री-पुरुषों ने जीवन का सहारा खोजने के लिए सहभागिता की। जीवन के उत्तरार्ध में अकेलापन दूर करने की इस मुहिम के तहत यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक महेश गोयल, समाजसेवी भगवानदास बंसल और अनुबंध फाउंडेशन के संस्थापक नटूभाई पटेल (अहमदाबाद), मुकेश जैन, जगदीश मित्तल, विजित गुप्ता और पूजा बंसल शामिल रहे। फाउंडेशन अब तक 188 लोगों की शादी करवा चुका है।
------------------------
Post a Comment
0 Comments