खबरें अपराध जगत की...........

पति ने पत्नी को पुल से यमुना में फेंका, किस्मत ने बचाया
आगरा। पति झगड़े के बाद पत्नी को पुल से धक्का देकर यमुना नदी में फेंक आया, लेकिन पत्नी की किस्मत अच्छी थी, जिस जगह वो गिरी, वहां पानी कम था।
थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत रुनकता का रहने वाला एक युवक गृह क्लेश के बाद पत्नी को बाइक से बटेश्वर ले गया। वहां यमुना पुल से उसे नीचे फेंक दिया और वापस चला आया। किस्मत से महिला की जान बच गई। मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।
फिरोजाबाद में सिरसागंज के नगला मदारी निवासी संतोषी की शादी आठ वर्ष पहले नारखी के खुशालपुर निवासी अरविंद से हुई थी। अरविंद परिवार के साथ रुनकता में किराए पर रहता है और सिलाई का काम करता है। उनके दो बच्चे भी हैं। संतोषी के भाई चंद्रकांत ने बताया के पति-पत्नी में किसी बात को लेकर शुक्रवार को झगड़ा हो गया। इसके बाद अरविंद बहाने से पत्नी को अपने साथ बटेश्वर ले गया। वहां यमुना के पुल से संतोषी को उसने फेंक दिया। संतोषी की किस्मत अच्छी थी क्योंकि जिस स्थान पर संतोषी को फेंका था, वहां पानी कम था। वह किनारे से लग गई और किनारे खड़े लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया। पुलिस ने आरोपी अरविंद को पकड़ लिया है।
--------------------------------------

टेंट हाउस संचालक को घर में ही लगी गोली, मौत
आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र के प्रकाश नगर में टेंट हाउस संचालक की घर में संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस घटना के कारण की जांच कर रही है। प्राथमिक तौर पर ये पुष्टि नहीं हो पाई कि टेंट हाउस स्वामी ने खुद को गोली मारी या किसी और ने।
इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी बॉबी प्रकाश नगर में किराए पर परिवार सहित रहते थे। वह पहले जूता फैक्ट्री में काम करते थे। कुछ दिन पहले ही उन्होंने टेंट हाउस खोल लिया था। शुक्रवार रात को पत्नी प्रीति और तीन बच्चों के साथ छत पर बने कमरे में सो रहे थे।
रात करीब डेढ़ बजे पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि पति को गोली मार दी गई है। इस पर पुलिस पहुंच गई। बॉबी के सिर में गोली लगी हुई थी। उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी लेकर गए, जहां इलाज के दौरान बॉबी की मौत हो गई। गोली किसने मारी इस बारे में पता किया जा रहा है। पत्नी बोलने की स्थिति में नहीं है। किसी से भी रंजिश होने से भी इंकार कर रही है।
--------------------------------------
फंदे पर लटकी मिली विवाहिता
आगरा। नाई की मंडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक विवाहिता घर में फंदे से लटकी मिली। विवाहिता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजन पर हत्या का आरोप लगाया है। 
फिरोजाबाद के रसूलपुर थाना क्षेत्र में पुरानी मंडी निवासी प्राची गौड़ की शादी सात वर्ष पहले नाई की मंडी क्षेत्र में रहने वाले हितेंद्र गौड़ से हुई थी। हितेंद्र ठेके पर भवन निर्माण का कार्य करते हैं। उनकी छह वर्ष की बेटी और दो वर्ष का बेटा है। प्राची के भाई परीक्षित भारद्वाज ने बताया कि शुक्रवार रात करीब ढाई बजे प्राची के ससुर ने कॉल करके बताया था कि प्राची ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।
वे मौके पर पहुंचे तो प्राची मृत मिली। ससुरालीजन ने बताया कि रात को वह जिस कमरे में सो रही थी, उस कमरे से निकलकर दूसरे कमरे में जाकर उसने खिड़की से रस्सी बांधकर गले में फंदा कस लिया। उन्होंने खिड़की का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला और उसे फंदे से उतारा, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
परीक्षित का कहना है कि जिस खिड़की से रस्सी बांधकर खुदकुशी करने की बात कही जा रही है, उसकी ऊंचाई काफी कम है। उनका कहना है कि ससुरालीजन ने प्राची की हत्या की है। खुदकुशी दर्शाने के लिए उसे फंदे से लटकाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--------------------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments