यादगार पलों के नाम पर पत्नी की साजिशन बनाई फिल्म!

मगर एक गलती के कारण काउंसलर को पत्नी की बात सही लगी
आगरा, 29 अगस्त। पति और पत्नी के बीच भरोसा एक मजबूत कड़ी होती है, जिसके सहारे जीवन की गाड़ी चलती रहती है। लेकिन इस भरोसे पर ही चोट लग जाये तो गाड़ी का खिंचना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला शहर के रहने वाले एक पति-पत्नी का सामने आया।
बताया जाता है कि पति ने शॉर्ट फिल्म बनाने के नाम पर पत्नी के एक हाथ में सिगरेट और दूसरे में शराब का गिलास पकड़ा दिया। अपने मोबाइल फोन से होटल से लेकर घर और बेडरूम तक अलग-अलग जगहों पर तमाम फोटो और वीडियो बना लीं। शिक्षिका पत्नी को लगा कि पति यह सब शौकिया कर रहा है, जो उनके लिए यादगार के रूप में होगा। मगर, जब सच सामने आया तो पत्नी के होश उड़ गए। पति यह सब यादगार नहीं, बल्कि साजिश के तहत कर रहा था।
पिछले दिनों पत्नी ने पुलिस में पति के उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत की। मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया गया। यहां पर पत्नी ने काउंसलर को बताया कि उनकी शादी करीब तीन साल पहले हुई। पति एक कंपनी में काम करता है। शादी के बाद पति ने उसके कुछ यादगार फोटो खींचने के लिए कहा। उसे हाथ में सिगरेट और शराब का गिलास देकर कहा कि सिर्फ अभिनय करना है। उसे लगा कि पति यह सब ऐसे ही शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए कर रहा है। इसलिए वो जैसा कहता गया, करती गई। उसे नहीं पता था कि पति के दिमाग में कुछ और चल रहा है। 
इधर, शादी के तीन साल के दौरान उसने पति को लाखों रुपये दे दिए। एक बार उसने पति को दिए रुपये का हिसाब मांग लिया। इसी के बाद से पति का रवैया बदल गया। वह उसे बात-बात पर मारपीट और उत्पीड़न करने लगा। पत्नी ने काउंसलर को बताया कि उसने घर में ही विवाद सुलझाने का प्रयास किया। मगर, पति का उत्पीड़न दिन पर दिन बढ़ता चला गया। जिस पर उसने पुलिस में शिकायत की। पत्नी का कहना था कि वह पति के साथ ही रहना चाहती है। मगर, वह उसका उत्पीड़न न करे।
पति ने काउंसलर के सामने पत्नी को रखने से मना कर दिया। पत्नी पर आरोप लगाया कि वह सिगरेट और शराब का सेवन करती है। साक्ष्य के रूप में मोबाइल से खींचे उसके फोटो दिखाने लगा। यह देख पत्नी के होश उड़ गए, उसे समझ में आ गया कि पति ने उसकी छवि को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए साजिश के तहत इस तरह के फोटो खींचे थे। उसने काउंसलर काे सारी सच्चाई बता दी। 
पति ने शार्ट फिल्म बनाने के नाम पर प्लान तो फुलप्रूफ बनाया था। मगर, उसकी एक चूक ने काउंसलर को पत्नी की बात पर यकीन करने का मौका दिया। पत्नी के सिगरेट को होठों से लगाए हुए जितने भी फोटो थे। किसी में भी सिगरेट जलती हुई नहीं थी। न ही पत्नी धुएं के छल्ले उड़ाती दिख रही थी। इसी तरह किसी भी तस्वीर में शराब के गिलास को उसने अपने होठों से नहीं लगाया था। अब मामला परिवार परामर्श केंद्र के नोडल अधिकारी पास भेजा जाएगा, जिससे कि वह दोनों पक्ष को सुनकर आगे की कार्यवाही के लिए निर्देशित करें।
------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments