दो लाख में खरीदा था फिरोजाबाद की पार्षद ने बच्चा
पूरे गिरोह का पर्दाफाश, डॉक्टर दम्पत्ति चला रहे थे गैंग, पुलिस ने आठ को जेल भेजा
मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी बच्चा खरीदने में पार्षद पति को भी जेल
आगरा, 29 अगस्त। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से छह दिन पहले चोरी सात माह के बच्चे को फिरोजाबाद की महिला पार्षद विनीता अग्रवाल ने कोई संतान न होने पर दो लाख रुपये में खरीदा था। पार्षद ने 1.80 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था। पुलिस जांच में पता चला कि हाथरस के एक निजी अस्पताल के संचालक डाक्टर दम्पत्ति मानव तस्करी का धंधा कर रहे थे। अब तक ये लोग छह बच्चों को चोरी कर बेच चुके हैं। पुलिस ने पूरे मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गौरतलब है कि विगत 23 अगस्त को मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से परखम निवासी राधा पत्नी करन का सात माह का बच्चे सोते समय चोरी हो गया था। जांच के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा, इसमें बच्चा चोरी करते हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस का सहारा लेकर पता लगाया कि यह बच्चा हाथरस के नवलनगर निवासी दीप शर्मा ने चुराया था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया बच्चा रविवार की रात फिरोजाबाद की भाजपा पार्षद विनीता अग्रवाल के कटरा पठानान स्थित घर से बरामद कर लिया और उनके पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, दीप शर्मा मानव तस्करी के गिरोह में काम करता है। इस गैंग को हाथरस के बांकेबिहारी चिकित्सालय के संचालक डा. प्रेम बिहारी और डा. दयावती चला रहे थे। पुलिस ने इस अस्पताल में कार्यरत एएनएम पूनम निवासी बंका और विमलेश निवासी नगला अलगर्जी हाथरस को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूनम के पति मंजीत को भी इस गिरोह में शामिल पाया।
एसपी जीआरपी मुश्ताक खान ने बताया कि सभी गिरफ्तार आठ लोगों के खिलाफ मानव तस्करी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। इन्हें जेल भेज दिया गया।
---------------------------------
Post a Comment
0 Comments