खबरें आगरा की...........

चौधरी बाबूलाल ने वाल्मीकि समाज से माफी मांगी
आगरा। वाल्मीकि समाज की ओर से लगातार हो रहे प्रदर्शन और बैठकों का असर विधायक चौधरी बाबूलाल पर देखने को मिला। जिला मुख्यालय पर वाल्मीकि समाज के प्रदर्शन के बाद शाम होते-होते भाजपा विधायक ने पत्र जारी कर समाज से माफी मांगी।
पत्र में उन्होंने लिखा कि एक चैनल को इंटरव्यू देते समय वाल्मीकि समाज के लिए जो शब्द निकले, उन पर उन्हें खेद है। वाल्मीकि महापंचायत के प्रवक्ता गौरव वाल्मीकि के साथ मिलकर इस पर उन्होंने खेद भी प्रकट किया और वह अपने शब्द वापस लेते हैं।
चौधरी बाबूलाल की इस पत्र के जारी होने के बाद वाल्मीकि समाज की कुछ नाराजगी जरूर कम हुई,  लेकिन उनका कहना है कि कोई न कोई ऐसा विवाद जरूर खड़ा होता है जो उनके समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाता है।
इससे पूर्व वाल्मीकि महापंचायत के नेतृत्व में समाज के सभी संगठनों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने विधायक चौधरी बाबूलाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
--------------------------
भाजयुमो प्रशिक्षण वर्ग के नाम पर चार करोड़ की वसूली का आरोप
आगरा। भाजयुमो ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष पद से निष्कासित किए गए पदाधिकारी ने भाजयुमो क्षेत्र अध्यक्ष पर लगभग चार करोड़ रुपये की अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया है। फतेहाबाद रोड स्थित एस एन जे गोल्ड रिसोर्ट में भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेशीय प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हो जाने के बाद पदाधिकारियों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिये हैं।
यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर फेसबुक पर जमकर चल रहा है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के मुताबिक पहले भाजयुमो ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष मनीष गौतम के नाम की आईडी से एक पोस्ट डाली गई जिसमें ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष अंशुल राणा के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के दायित्व से मुक्त होने की घोषणा की गयी।
इसके बाद अंशुल राणा ने भाजयुमो ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष के खिलाफ फेसबुक पर ही मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया कि ‘मनीष गौतम और उसके गुर्गो द्वारा लगभग 200 व्यापारियों से दो 2-2 लाख लिए गए हैं और कार्यकर्ताओं से भी एक लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। इसका उन्होंने विरोध किया जिसके चलते बने युवा मोर्चा की टीम से निकाल दिया गया।’
देखना यह है कि युवाओं को नैतिक जिम्मेदारी और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले भाजपा के शीर्ष नेता इस मामले में किस तरह से कार्रवाई करेंगे।
--------------------------

ताजमहल में नमाज पढ़ते तीन पर्यटक पकड़े
आगरा। ताजमहल में मंगलवार को नमाज पढ़ने की कोशिश करते केरल के तीन पर्यटकों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने पकड़ लिया। पर्यटकों द्वारा जानकारी नहीं होने का हवाला दिए जाने पर उन्हें लिखित माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया गया।
ताजमहल में इन दिनों फ्री प्रवेश होने से पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार शाम करीब चार बजे केरल से आए तीन पर्यटक शाही मस्जिद के नजदीक उद्यान में स्थित जिलाऊखाना तक पहुंच गए। जिलाऊखाना वह जगह है, जहां ताजमहल के निर्माण से पूर्व मुमताज महल के शव को बुरहानपुर से लाकर दफन किया गया था। पर्यटकों को नमाज पढ़ने की तैयारी करते हुए देखकर सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। वह उन्हें कंट्रोल रूम ले गए। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि पर्यटक नमाज नहीं पढ़ पाए थे। वह स्मारक के नियमों से अनभिज्ञ थे। इसलिए उन्हें लिखित माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया गया। 
-------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments