खबरें आगरा की................

सेना का नया ड्रेसकोड, आमजन के लिये प्रतिबंधित
आगरा। सेना ने करीब दस साल बाद ड्रेस कोड में बदलाव किया है। अब सेना का नया ड्रेस कोड बाजारों में नहीं बिकेगा और न ही आमजन कपड़ा खरीद कर वर्दी सिलवा सकेंगे। आर्मी के नए ड्रेस कोड की डुप्लीकेसी रोकने के लिए सेना और पुलिस ने कमर कस ली है।
महानगर में सेना पुलिस की टीमें सदर बाजार, नौलक्खा बाजार, छीपीटोला और अन्य बाजारों में दुकानदारों के साथ ही टेलर्स को जागरूक करने में जुटी हैं। उन्हें सख्त हिदायत भी दी जा रही है कि सेना का नया पैटर्न (ड्रेस कोड) कोई नहीं बेचेगा। अगर कोई पैटर्न से मिलता-जुलता कपड़ा लेकर आए तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दें।
बता दें कि सेना का ड्रेस कोड पहनकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने ठगी और अन्य तरह की वारदातें की हैं। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के बॉर्डर से सटे क्षेत्र में भी सेना के ड्रेस कोड का देश विरोधी ताकतों से जुड़े आतंकी इस्तेमाल कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। इसलिए, सेना ने अपने ड्रेस कोड में 2012 के बाद बदलाव किया है।
--------------------------------
शास्त्रीपुरम हाईट्स परियोजना का निरीक्षण
आगरा। विकास प्राधिकरण के नये उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने आज शास्त्रीपुरम योजना स्थित शास्त्रीपुरम हाईट्स परियोजना का निरीक्षण किया गया।
उपाध्यक्ष ने फ्लैट विक्रय करने के लिए विज्ञापन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार की कार्य योजना तैयार करने, क्लब हाउस, सैम्पल फ्लैट तैयार करने, बैडमिटन कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट आदि तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीए की सचिव गरिमा सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
-----------------------------------
किरावली, अछनेरा में सियार का आतंक, कई लोगों को काटा
आगरा। तहसील किरावली और अछनेरा क्षेत्र में इन दिनों जंगली सियार का आतंक है। सियार के हमले से चार स्थानीय निवासी घायल हो गए।
थाना अछनेरा के गांव विद्यापुर के मजरा नगला भरंगरपुर निवासी मछलादेवी (35) पत्नी हरिविलास सोमवार देर शाम को खेतों में शौच करने गई थी तभी पीछे से जंगली सियार ने हमला कर उसकी आंख और पैर को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा घायल को सीएचसी किरावली लाया गया जहां से जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया।
आज मंगलवार की सुबह रोजाना की भांति दौड़ लगाने गए अभैदौपुरा निवासी नितिन (15) पुत्र पिंकी सरपंच को नगला बहरावती मार्ग पर उक्त सियार ने बाएं पैर में काट लिया जिससे काफी खून बहने लगा। राहगीरों द्वारा घायल को सीएचसी पर लाया गया। इसी दौरान एक अन्य घटना में सुबह शौच को गयी गांव नगला बहरावती निवासी गुड्डी देवी 40 वर्ष पत्नी राजवीर सिंह पर सियार ने हमला कर बांये पैर और हाथ में काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। चौथी घटना गांव के ही 22 वर्षीय हम्मीर सिंह पुत्र रामवीर सिह के साथही सियार ने उसे पैर में काटकर घायल दिया।
गांव नगला बहरावती के प्रधान प्रतिनिधि डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के मुकेश पुत्र गिर्राज सिंह व रोहिताश पुत्र रघुवीर सिंह बाजार से अपना सामान लेकर अपनी बाइकों से घर लौट रहे थे कि अचानक सियार ने रास्ते में हमला कर दिया, जिससे बाइक सवार बाल-बाल बचे। ग्रामीणों में उक्त जंगली सियार का भारी भय है।
--------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments