खबरें आगरा की.............
अर्थदंड अदाकर जिला जेल से 4 कैदी रिहा कराये
आगरा। सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने अर्थ दंड जमा न होने की एवज में सजा काट रहे चार कैदियों का अर्थदंड अपनी ओर से जमा कराकर जिला जेल से रिहा कराया।
इन कैदियों के पास अपने घर जाने के लिए भी पैसे नहीं थे। ट्रस्ट ने उनके घर पहुंचने की भी व्यवस्था कराई। रिहाई पर इन कैदियों के चेहरों पर खुशी के भाव झलक रहे थे। इन कैदियों का कुल अर्थदंड सिर्फ 19616 रुपये था।
इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी सन्तोष शर्मा, जेल अधीक्षक पी. डी. सलोनिया, उप जेलर हरवंश पाण्डे, सुनील सिंह, जेलर राजेश सिंह, जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव मुक्ता त्यागी, सत्यमेव जयते के अध्यक्ष मुकेश जैन, गौतम सेठ, प्रमिला शर्मा एडवोकेट, रवि बंसल, अनिल जैन, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल उपस्थित रहे।
-----------------------
आगरा। टीयर्स संस्थान में प्रशिक्षण पा रही दिव्यांग बच्चियों ने आज मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
इन छात्राओं में उदिशा शर्मा, बुशरा तनवी शामिल रहीं। उन्होंने मंडलायुक्त की पत्नी डॉ. प्रीति गुप्ता को भी राखी बांधी। इस मौके पर मंडलायुक्त ने बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उपहार भी भेंट किये। इस दौरान टीयर्स की डॉ. रीता अग्रवाल मौजूद रहीं।
-----------------------
आगरा। ब्रह्माकुमारी बहनों ने आज पीएसी कमांडर आईपीएस नरेंद्र सिंह उनकी धर्मपत्नी और साथी अधिकारियों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
इस दौरान ब्रह्माकुमारीज म्यूज़ियम इंचार्ज मधु दीदी ने राखी का आध्यात्मिक रहस्य बताया। गीता बहन ने स्टाफ को राजयोग मेडिटेशन कमेंट्री के द्वारा योग कराया गया। पीएसी कमांडर नरेंद्र कुमार सिंह ने सभी का आभार जताया। इस दौरान माला, संगीता, सावित्री, गीता, शिवानी, लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।
----------------------
पत्नी ने अधिवक्ता मित्रों के साथ पति को जमकर पीटा
आगरा, 11 अगस्त। थाना कमला नगर क्षेत्र में एक युवक को उसकी पत्नी ने अधिवक्ता मित्रों के साथ मिलकर पीटा। युवक ट्रांस यमुना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। पुलिस ने पत्नी व दोनों अधिवक्ताओं को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, वारदात विगत मंगलवार की आधी रात के बाद की है। कमला नगर पुलिस को सूचना मिली कि बल्केश्वर पार्क के पास एक युवक पड़ा है। उसके खून निकल रहा है, हालत गंभीर है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के हाथ-पैर बंधे थे। वह लहूलुहान पड़ा था। सिर से भी खून बह रहा था।
पुलिस ने उसे एसएन अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की पहचान ट्रांस यमुना कालोनी के रिंकू गुप्ता के रूप में हुई।
पूछताछ में रिंकू ने पुलिस को बताया कि राजकुमारी से उसकी दूसरी शादी हुई थी। उससे तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। वह कमला नगर क्षेत्र में रजवाड़ा के पास रहती है। पुलिस के अनुसार, वकील देवेश गुप्ता निवासी उमाकुंज बल्केश्वर राजकुमारी की ओर से मुकदमा लड़ रहे हैं। युवक का आरोप है कि रात में पत्नी, देवेश गुप्ता के साथ ही नुनिहाई निवासी अधिवक्ता देवेंद्र सिंह ने हमला किया। तीनों ने उसे जमकर पीटा। हाथ-पैर बांध दिए।
थाना प्रभारी कमला नगर विपिन कुमार गौतम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजकुमारी, वकील देवेश गुप्ता व देवेंद्र सिंह को पकड़ा गया है।
----------------------
विभाजन की विभीषिका पर प्रदर्शनी शुरू
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय-3 आगरा छावनी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भारतीय इतिहास अनुसंधान संस्थान परिषद तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला संस्थान द्वारा संकलित चित्रों की एक डिजिटल और दृश्य प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।
प्रदर्शनी का उदघाटन प्रसिद्ध भूतपूर्व सेना अधिकारी कैप्टन रोशनलाल कोहली ने किया। प्रदर्शनी 14 अगस्त तक चलेगी। 14 अगस्त को भारत से कुछ हिस्सा अलग हो गया जिसे पाकिस्तान नाम दिया गया था जिसे भारतीय इतिहास में विभाजन विभीषिका के स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
-----------------------
Post a Comment
0 Comments