खबरें आगरा की..............

कैबिनेट मंत्री उपाध्याय ने भ्रमण कर जाना गंगा जल आपूर्ति का हाल
आगरा। क्षेत्रीय भ्रमण को निकले कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आज गंगाजल प्रोजेक्ट की गंगा जल सप्लाई का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान पता चला कि विधानसभा क्षेत्र में गंगाजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने के पश्चात भी कई मोहल्ले एवं काॅलोनियाँ गंगाजल की उपलब्धता से वंचित हैं। 
उपाध्याय ने जल निगम के महाप्रबन्धक आर.के. पंकज एवं अधिशासी अभियंता  रमेश चन्द्रा को अपने आवास पर बुलाकर गंगाजल पाइप लाइन एवं सीवर कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जल निगम की पाइप लाइन का नक्शा दिखाते हुए गंगाजल से वंचित विभिन्न क्षेत्र की जानकारी भी दी। 
---------------------------
इंटर कॉलेज में छात्र पर चाकुओं से हमला
एत्मादपुर। छात्रों के एक गुट ने आज सुबह स्कूल पढ़ने पहुंचे छात्र पर रंगबाजी के चलते जानलेवा हमला कर दिया। चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार किए। खून बहने से छात्र की हालत नाजुक है, उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मामला कस्बा बरहन का है। सुबह लगभग नौ बजे राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले गढ़ी भंडार निवासी 10वीं कक्षा के छात्र अनुराग चौहान पुत्र कुलदीप चौहान को स्कूल के ही कुछ छात्रों ने घेर लिया। जब तक कुलदीप कुछ समझ पाता, तब तक तो उस पर चाकुओं से प्रहार कर दिया गया। एक चाकू उसकी गर्दन के पास लगा, जहां से खून की धार बह निकली। ये देख हमलावर छात्र भाग निकले। घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्रों में दहशत फैल गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस टकराव के पीछे के कारण अभी सामने नहीं आए हैं। 
---------------------------
आगरा की छात्राएं कल इसरो सेटेलाइट लांचिंग सेरेमनी में शामिल होंगी
आगरा। बल्केश्वर स्थित गणेशराम नागर कन्या विद्या मंदिर की छात्राएं कल सात अगस्त को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में होने वाले सेटेलाइट लांचिंग का गवाह बनेंगी। इस सेटेलाइट को देशभर के विभिन्न विद्यालयों की 750 छात्राओं ने तैयार किया है। विद्यालय की नौ छात्राओं को इस सेटेलाइट लांचिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए चुना गया, जो शुक्रवार शाम को चेन्नई के लिए रवाना हुईं।
प्रधानाचार्य चारु पटेल ने बताया कि विज्ञान वर्ग की शिक्षिका शुभा गुप्ता, एटीएल मेंटर हिमानी तिवारी व अंकित अग्रवाल के मार्गदर्शन में छात्राओं ने यह उपलब्धि हासिल की। इसरो स्थित हरिकोटा से आजादी सेटेलाइट की लांचिंग सुबह 9.18 मिनट पर होगी। 
---------------------------
तुलसी के पौधे व तिरंगे झंडे बांटे
आगरा। नवोदय परिवार ने संस्कृति माह के अंतर्गत शनिवार को श्रीराम चौक, कमला नगर पर तुलसी पौधों को लोगों में वितरित किया एवं दुकानदारों और राहगीरों को तिरंगा झंडा भी वितरित किया। 
कार्यक्रम में अरविंद चौधरी, संजीव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नवोदय अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशि अग्रवाल व दीपिका मित्तल का सहयोग रहा।
---------------------------
प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत
आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन एवं ऑटो ड्राइवर्स एसोसिएशन ने फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती का स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ.अशोक शिरोमणी (पूर्व आई एम ए अध्यक्ष) एवं प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.डी.वी.शर्मा रहे। फेडरेशन के जिला महामंत्री ब्रजेश पंडित, ट्रेवल प्रकोष्ठ के चेयरमैन दीप बघेल, एल टी ए के अध्यक्ष अनिल शर्मा, ऑटो ड्राइवर एसोसिएशन के सचिव इफ्राक अहमद, मुशीर भी मौजूद रहे।
--------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments