इस साल रिक्त रहेगा रामलीला कमेटी के महामंत्री का पद
दिवंगत महामंत्री स्व.श्रीभगवान अग्रवाल के सम्मान में लिया गया निर्णय
आगरा, 05 अगस्त। नगर की प्रमुख रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आज घोषणा की कि कमेटी के हाल ही में दिवंगत हुए महामंत्री स्वर्गीय श्रीभगवान अग्रवाल को श्रद्धांजलि स्वरूप इस साल महामंत्री का पद रिक्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार पदाधिकारियों में भी कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 व 2021 में रामलीला का आयोजन नहीं हुआ था और न ही कमेटी के चुनाव हुए थे। सभी पदाधिकारियों का कार्यकाल अगले चुनावों व मनोनयन तक बढ़ा दिया गया था। इस बीच 2021 में पूर्व अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बागला ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया तो मेयर नवीन जैन को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। इस साल चुनाव होने पर अध्यक्ष पद पर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल को और महामंत्री पद पर श्रीभगवान अग्रवाल को चुना गया।
श्रीभगवान अग्रवाल के पिछले माह दिवंगत होने के बाद शहर के बड़े वर्ग में उत्सुकता थी कि महामंत्री पद पर कौन आसीन होगा। विधायक खंडेलवाल ने आज पत्रकारों के समक्ष इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहाकि पूर्व में मनोनीत सभी पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे और पूरे मनोयोग से रामलीला के आयोजन को सफल बनाने में जुटेंगे।
खंडेलवाल आज रामलीला महोत्सव की विवरण पत्रिका के विमोचन के अवसर पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। लेकिन कमेटी ने विवरण पुस्तिका को विमोचन के बजाय वितरण में बदल दिया। बिना विमोचन के ही पुस्तिका वितरित कर दी गई और फोटो सेशन कराया गया।
महोत्सव की तिथियों की जानकारी देने के बाद विधायक खंडेलवाल ने रामलीला मैदान में चल रहे मेट्रो रेल कारपोरेशन के कार्यों की प्रगति की भी जानकारी ली। प्रेस वार्ता में कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment
0 Comments