आगरा की प्रमुख खबरें.........…...

फेरी वाले ने घर में घुस महिला से किया दुष्कर्म
आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक फेरी लगाने वाले ने महिला को अकेली देख घर में घुसकर दुष्कर्म कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी भागने लगा। लोगों ने उसे पकड़ने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
घटना बुधवार दोपहर की है। महिला घर पर अकेली थी। पति फैक्ट्री काम पर और बच्चे स्कूल गए थे। इसी दौरान ठेल पर कपड़ों की फेरी लगाने वाला दाऊद निवासी प्रकाश नगर एत्माद्दौला गली से गुजरा। महिला ने फेरी वाले को रोक कर उससे अपने पुत्र के लिए कुछ कपड़े खरीदे। वह उसे भुगतान करने को रुपये लेने घर के अंदर गई। दाऊद भी पीछे से अंदर आ गया। दरवाजा अंदर से बंद कर महिला को दबोच लिया। उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। इस बीच महिला का देवर वहां पहुंच गया। आरोपी दरवाजा खोल अपनी ठेल लेकर भागने लगा। महिला के जानकारी देने पर देवर ने दाऊद को लोगों की मदद से दबोच लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला विनोद कुमार ने बताया कि फेरी वाले के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उसे गुरुवार को अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
--------------------

आगरा कॉलेज में अंतराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी 20 से 
आगरा। आगरा कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा चार दिवसीय आराध्या अंतराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 23 अगस्त तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी विशाखापट्टनम पोर्ट ऑथोरिटी द्वारा प्रायोजित है।
आयोजन समिति के संरक्षक एवं आगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग शुक्ल ने बताया कि प्रदर्शनी का आयोजन कॉलेज के चित्रकला विभाग की गैलरी में किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के कई नामी कलाकार भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी का उदघाटन 20 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे कॉलेज के जीएसबी हॉल में मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून-न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल एवं प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय करेंगे। 
---------------------------
नगरायुक्त ने गाड़ी चालकों से लगवाई उठक-बैठक
आगरा, 17 अगस्त। नगर निगम बुधवार को आपस में गाली-गलौज करने वाले गाड़ी चालकों को नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे ने सबके सामने कान पकड़ कर उठक-बैठक लगाने की सजा दी। साथ ही ठेकेदार से कहकर नौकरी से निकलवाने की चेतावनी भी दी।
बताते हैं कि बुधवार को आगरा स्मार्ट सिटी की बैठक चल रही थी। यह बैठक स्मार्ट सिटी के सीईओ और नगरायुक्त निखिल टी. फुंडे ले रहे थे, तभी कार्यालय के बाहर नगर निगम की गाड़ी चलाने वाले तीन चालक आपसी में कहासुनी और गाली-गलौज करने लगे। चीखने की आवाज अंदर तक पहुंची तो नगर आयुक्त बाहर निकल आए और उन्होंने चालकों से सबके सामने उठक बैठक लगवाई। नगर आयुक्त ने तीनों चालकों के नाम और पता भी लिखवा लिया और उनकी शिकायत ठेकेदार से करने के साथ ही इन तीनों चालकों को नौकरी से हटाने की चेतावनी भी दी।
--------------------------------

आगरा के हवाई दर्शन के लिए टेंडर में पांच कंपनियां
आगरा। शहर के प्रमुख स्थलों के हवाई दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उप्र पर्यटन निगम ने टेंडर के बाद पांच कंपनियों को चुना है। इनमें तकनीकी बिड में सफल और सर्वाधिक बोली लगाने वाली चयनित कंपनी पर कैबिनेट मुहर लगाएगी। 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी, 2019 में कोठी मीना बाजार मैदान में हुई रैली में एत्मादपुर के मदरा में हेलीपोर्ट का शिलान्यास किया था। करीब 4.9 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट बनाया गया है। उप्र पर्यटन विभाग ने इसे संचालन योग्य बनाने को शासन से 19 लाख रुपये की मांग की थी।
हेलीपोर्ट से हेलीकाप्टर का संचालन कर पर्यटकों को स्मारकों का हवाई दर्शन कराया जाएगा। टेंडर में पांच कंपनियाें फ्लाई ब्लेड, राजस एडवेंचर, ओएसिस, शौर्या एयरोनोटिक्स, श्रीरिशा टेक्नोलाजी का चयन हुआ है।
--------------------------------

महालक्ष्मी भक्त मंडल ने निकाली श्याम निशान यात्रा
आगरा। श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित 14वें चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन आज सुबह मंदिर परिसर से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर तक श्याम निशान यात्रा निकाली गई।
हाथों में श्याम बाबा का निशान थामे नर-नारी, खाटू नरेश का डोला, देवी-देवताओं की झांकियां, घोड़ों पर सवार रानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप, दोपहिया वाहनों पर मराठी वेशभूषा में बेटियों का हुजूम और श्याम बाबा के जयकारे लगाते अनेक भक्त इस यात्रा में शामिल हुए। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, ट्रस्टी राधे कपूर और अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने संयुक्त रुप से श्याम बाबा के डोले पर आरती उतार कर निशान यात्रा का शुभारंभ किया।
--------------------------------

राज्यपाल और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री आएंगे
आगरा। संस्कार भारती आगरा (ब्रज प्रांत) द्वारा 21 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से सूर सदन में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव आयोजित किया जाएगा। 
गुरुवार शाम बाग फरजाना स्थित ललित कला संस्थान के संस्कृति भवन में संयोजक राज बहादुर सिंह ने बताया कि समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, सेवानिवृत्त मेजर जनरल जीडी बक्शी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला और प्रख्यात बांसुरी वादक तथा संस्कार भारती के अखिल भारतीय मंत्री पंडित चेतन जोशी शामिल रहेंगे। काव्य, संगीत, नाटक, लोक कला और चित्रकला सहित पांच विधाओं के 75 वरिष्ठ कला साधकों का सम्मान किया जाएगा। डॉ. लवकुश मिश्रा ने बताया कि समारोह में स्वतंत्रता की गौरव गाथा स्मारिका एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी जीडी बख्शी की पुस्तक का लोकार्पण भी किया जाएगा। 
----------------------

एडीए वीसी व सचिव ने कैलाश मन्दिर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
आगरा। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय द्विवेदी और सचिव गरिमा सिंह ने आज सिकन्दरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने यमुना के घाट पर सफाई व्यवस्था और पार्किंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया। महंत भरत गिरी ने अधिकारियों को मंदिर की व्यवस्थाओं और समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने जल्द समस्याओं के समाधान की बात कही।
---------------------------------------
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी
आगरा। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण चम्बल नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक राहत व बचाव सम्बंधी तैयारियों के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश दे दिये गए हैं।
कोटा बैराज से 17 अगस्त को सुबह 13 गेट खोलकर एक लाख 70 हजार 174 क्यूसेक पानी, राना प्रताप सागर बांध चित्तौड़गढ से छह गेट खोलकर एक लाख 76 हजार 682 क्यूसेक पानी, कालीसिंध बांध से पांच गेट खोलकर 69 हजार 187 क्यूसेक पानी एवं गांधी सागर बांध से पांच गेट खोलकर 1 लाख 62 हजार 780 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। 
इस पानी की निकासी से चम्बल नदी में जल स्तर बढने से बाढ़ की स्थिति की संभावना है। 
----------------------------------



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments