फिर पकड़ी गई सेक्स रैकेट क्वीन रोशनी, साथ में तीन युवती, चार युवक भी गिरफ्तार

आगरा, 05 अगस्त। शहर में सेक्स रैकेट क्वीन के रूप में चर्चित हुई रोशनी एक बार फिर पकड़ी गई है। थाना न्यू आगरा पुलिस और एसओजी टीम ने आज शुक्रवार की शाम को रोशनी समेत चार युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया। सभी को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया।
सेक्स रैकेट में रोशनी की जड़ें काफी गहरी बताई जाती हैं। उस पर आगरा के फार्म हाउस से लेकर होटलों तक में लड़कियां सप्लाई करने के आरोप हैं। बताते हैं कि वह डिमांड पर विदेशी लड़कियां भी सप्लाई करती रही है। रोशनी दो साल पहले भी पकड़ी गई थी, तब उसने कहा था कि जुबान खोली तो कई बड़े नाम बेनकाब होंगे।
एसओजी टीम और न्यू आगरा थाना पुलिस की टीम ने आज दयालबाग क्षेत्र से चार युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक कार, छह मोबाइल फोन, 39,350 रुपये और सोने के गहने बरामद हुए। गिरफ्तार युवक ग्राहक बताए गए हैं।
एएसपी सत्यनरायण ने बताया कि गैंग की सरगना रोशनी है। युवकों से रोशनी ने 16 हजार रुपये लिए थे। उसने दिल्ली से दुर्वेश, तन्नू और बुशरा नामक तीन युवतियों को रुपये देकर बुलाया। युवतियों के साथ गिरफ्तार हुए ग्राहकों में शाहगंज निवासी अनुव्रत आर्या, जगदीशपुरा निवासी जतिन, निखिल देवनानी और राजस्थान के शंधानेर का निवासी जनार्दन शर्मा शामिल है। पकड़ी गई लड़की बुशरा ने बताया कि वह, दुर्वेश, तन्नू शर्मा रोशनी के कहने पर होटल में आकर रुकती हैं। रोशनी वेश्यावृत्ति कराने के लिए ग्राहकों से संपर्क कर पैसे लेकर हमें भेजती है। 
दो साल पहले पुलिस ने जुलाई माह में रोशनी और उसके साथी राहुल मिश्रा को गिरफ्तार किया था। तब रोशनी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। पुलिस रिमांड पर पूछताछ में रोशनी ने बताया था कि होटलों में कमरा बुक करा देह व्यापार का धंधा करती है। फार्म हाउस तक में लड़कियां सप्लाई हुई हैं। वह ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ के साथ-साथ विदेशी युवतियों की भी सप्लाई करती है। रूस व उज्बेकिस्तान से भी टूरिस्ट वीजा पर युवतियां आती थीं। ताजनगरी में सेक्स रैकेट की जड़ें जमाने वाली रोशनी दो साल पहले पकड़े जाने के बाद जमानत पर रिहा हो गई थी। 



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments