आगरा के एसएसपी प्रभाकर चौधरी को मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक

आगरा, 15 अगस्त। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
पुलिसिंग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले प्रदेश के पांच या छह पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा यह सम्मान दिया जाता है। इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी समेत पांच पुलिस अधिकारियों को यह पदक दिए जाने की घोषणा सोमवार को की है। आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी आगरा से पहले मेरठ में एसएसपी के रूप में कार्यरत थे। वहां उन्होंने सोतीगंज वाहन चोर बाजार को बंद करा दिया था। चोरी के वाहनों का कटान करने वाले माफिया के खिलाफ उन्होंने कड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले में माफिया की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ ही तमाम माफिया पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। वहां अब होटल, रेस्टोरेंट व अन्य शोरूम खुल गए हैं। उनके इस कार्य की खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभाओं के मंच से सराहना कर चुके थे। उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए ही उन्हें इस वर्ष यह सम्मान दिया गया है। 
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक दिए जाने के लिए उन्हें बाद में लखनऊ बुलाया जाएगा।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments