आगरा में हादसों का मंगलवार
ज्वैलर्स के परिवार के बेटे की माैत, मां की हालत गंभीर
आगरा, 16 अगस्त। लाल चंद शोभराज ज्वैलर्स परिवार के होनहार बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि मां को गंभीर हालत में हास्पिटल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
हरीपर्वत क्षेत्र में बाग फरजाना निवासी कुशाग्र नागवानी अपनी फर्म लाल चंद शोभराज ज्वैलर्स में ही पिता की मदद करते थे। सोमवार रात 12.30 बजे वे अपनी आई-20 कार से मां प्रिया नागवानी को पोइया स्थित फार्म हाउस से लेकर घर की ओर जा रहे थे। तभी हुजूरी भवन की बाउंड्रीवाल के पास हादसा हुआ। इंस्पेक्टर न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह ने बताया कि कुशाग्र की कार रात में अनियंत्रित होकर दाहिनी ओर पेड़ से टकरा गई। कार का बोनट सुरक्षित है। चालक की ओर कार पेड़ से टकराने के बाद फंस गई। यूपी 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची। इसके बाद कार में फंसे कुशाग्र और उनकी मां को बाहर निकाला गया। पुलिस दोनों को हास्पिटल लेकर पहुंची, जहां कुशाग्र को मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मां को हास्पिटल में भर्ती कर लिया गया। हालत गंभीर बताई गई है।
-------------------
बिजलीघर चौराहे पर रोडवेज बस की टक्कर से दो बच्चियों की मौत
आगरा, 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस ने आज दोपहर आगरा शहर के व्यस्ततम बिजलीघर चौराहे पर आठ और तीन साल की दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया। बुरी तरह से घायल दोनों बच्चियों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया। थाना रकाबगंज के प्रभारी ने बताया कि दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ कबाड़ बीनने का काम करते थे।
-----------
ताज एक्सप्रेस में बम की भ्रामक सूचना देने वाला गिरफ्तार
आगरा। स्वतंत्रता दिवस पर झांसी से दिल्ली जा रही ताज एक्सप्रेस में बम की अफवाह से एक सिरफिरे ने सनसनी फैला दी। सिरफिरा ट्रेन में चढ़ा। एक यात्री के कान में बोला कि ट्रेन में बम रखा है। दिल्ली पहुंचते ही फट जाएगा। इतना कहने के बाद सिरफिरा वहां से चला गया। घबराए यात्री ने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। तब तक ट्रेन आगरा से मथुरा पहुंच चुकी थी। ट्रेन को मथुरा में दो घंटे के लिए रोका गया। सभी कोच खाली कराकर चेकिंग कराई गई। इस दौरान ट्रेन में सवार 1600 यात्रियों की सांसें अटकी रहीं चेकिंग में सब ठीक मिलने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। जांच में पता चला कि भ्रामक सूचना देने वाला आगरा का रहने वाला मुकेश नामक व्यक्ति है। वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह आगरा के खेरिया मोड़ का रहने वाला है।
-------------------------
Post a Comment
0 Comments