शराबियों ने महिला की कार को टक्कर मारी, अभद्रता
संजय प्लेस में भाजपा का ध्वज लगी कार में आये चार लोग पुलिस से भी उलझे
आगरा, 06 अगस्त। संजय प्लेस में सत्ताधारी दल का ध्वज लगी कार से आज शाम पहुंचे चार कथित नेताओं ने पहले पार्किंग में मदिरा सेवन किया और फिर एक महिला व्यापारी की गाड़ी को दो बार टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि शराबियों ने मौके पर पहुंचे कोबरा पुलिस के सिपाहियों के पैर पर भी गाड़ी का पहिया चढ़ा दिया। व्यापारी एकत्रित होकर विरोध जताने लगे। पुलिस चारों लोगों को पकड़ कर थाना हरिपर्वत ले गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संजय प्लेस की गुफा पार्किंग पर आज शाम भाजपा का झंडा लगी कार से चार लोग आये और पार्किंग में खुलेआम मदिरा का सेवन करने लगे। इसके बाद नशे में गाड़ी चलाते हुए उन्होंने एक महिला व्यापारी की गाड़ी को दो बार टक्कर मार दी। महिला द्वारा विरोध करने पर उन्होंने उसकी गाड़ी के सामने शराब की बोतल तोड़ दी। महिला के पति के आने पर उससे भी दुर्व्यवहार किया। पुलिस चौकी के बिल्कुल पीछे वारदात होने के कारण मौके पर कोबरा पुलिस के दो जवान भी आ गये, शराबियों ने एक सिपाही के पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ा दिया।
व्यापारियों के एकत्रित होने के बाद पुलिस चारों नशेबाजों को थाने ले गयी। घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि पुलिस चौकी संजय प्लेस के संरक्षण में गुफा पार्किंग में खुलेआम शराब पी जाती है और खुले में मीट टांगकर बेचा जा रहा है। संजय प्लेस व्यवसायी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष विनय मित्तल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है।
उधर इस बारे में पूछे जाने पर थाना हरिपर्वत के प्रभारी अरविंद कुमार ने पहले कहा कि घटना दोपहर की नहीं शाम की है, लेकिन फिर कहा कि पूरा मामला उनके संज्ञान में नहीं है। चौकी प्रभारी भी अवकाश पर हैं। वे पूरा मामला पता करेंगे। परेशान व्यापारी थाने आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Post a Comment
0 Comments