युवक-युवतियों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा, 11 अगस्त। थाना हरीपर्वत के अंतर्गत संजय प्लेस में स्थित कैफे में छापे के दौरान युवक-युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने में एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
संजय प्लेस शू मार्केट के निकट एक कैफे है। इसके बेसमेंट में केबिन बने हैं। इन केबिनों को कैफे संचालक द्वारा घंटे के हिसाब से युवक-युवतियों को दिया जाता था। बताते हैं कि विगत 27 जुलाई को थाना हरीपर्वत के हेड कांस्टेबल रंजीत, कांस्टेबल सौरभ कुमार और पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह ने यहांछापा मारा। दो पुलिस कर्मी आगे और एक पुलिसकर्मी मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए पीछे चल रहा था। पुलिस ने जब केबिन के परदे हटाए तो वहां युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। साथ ही वहां काफी मात्रा में अश्लील सामग्री भी मिली।
करीब पन्द्रह दिन बाद 10 अगस्त को संजय प्लेस में एक प्राइवेट संस्थान के कर्मचारियों के ग्रुप में पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल हो गया। इसमें आपत्तिजनक अवस्था में युवक-युवतियां रो-रो कर गुहार लगाते हुए मुंह छिपा रहे हैं। वायरल वीडियो के शहर भर में फैलते देर नहीं लगी।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए। आखिर पुलिस के पास से ये इतने दिनों बाद वीडियो वायरल कैसे हुआ। छापे में महिला पुलिस को साथ क्यों नहीं लिया गया। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े होने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी ने इसे अनुशानहीनता, उदंडता कर पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने का दोषी माना है। उधर पुलिस ने कैफे संचालक का लाइसेंस निरस्त कराये जाने की भी कार्रवाई शुरू कर दी है।


दीवानी के पास चल रहे रेस्टोरेंट ने बिगाड़ा माहौल दीवानी के पास एक लंबे समय से चल रहे रेस्टोरेंट ने माहौल खराब किया है। वहां पर सालों से प्रेमी जोड़ों को केबिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उस रेस्टोरेंट पर पुलिस की कार्रवाई न होने के चलते ही दूसरे रेस्टोरेंट में यह काम शुरू हुआ।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments