आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल ने आगरा में बांटी स्मार्ट कार्ट, शिवाजी के संग्रहालय पर दिया जोर

101 परिवारों को उपलब्ध कराए गए आजीविका के साधन
कोठी मीना बाजार में लगेगी शिवाजी की सौ फीट ऊंची प्रतिमा
आगरा, 16 अगस्त। कभी आगरा कालेज के विद्यार्थी रहे और वर्तमान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल आज शहर में थे। उन्होंने दो कार्यक्रमों में भाग लेते हुए परिवार आजीविका अभियान की शुरुआत की, वहीं मराठा वीर शिवाजी महाराज की स्मृति में स्मारक व संग्रहालय बनाये जाने पर जोर दिया।
पहला कार्यक्रम बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन सभागार में रोजगार भारती एवं सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा परिवार आजीविका अभियान के अन्तर्गत प्रकल्प 'सक्षम' का शुभारम्भ था। इस मौके पर 101 परिवारों को स्व-रोजगार हेतु निःशुल्क स्मार्ट कार्ट (ठेला गाड़ी) वितरित की गईं। 
डॉ. कृष्णगोपाल ने अपने संबोधन में स्वरोजगार के लिए आगे आये 101 परिवारों के महिला, पुरुष लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज लोगों को अपने पुरुषार्थ से उन्नति करते हुए आगे बढ़ना है और जो आगे आ चुके हैं, उनका कर्त्तव्य है कि वे दूसरों की सहायता करें। 
कार्यक्रम में पूरन डावर ने कहा कि आज जिन 101 लोगों को कार्ट दी गईं हैं उनको हम सिर्फ कार्ट निःशुल्क नहीं दे रहे हैं बल्कि उनको किस प्रकार अपने कार्य को कुशलतापूर्वक करना है इसके लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा। 
किशोर खन्ना ने इस योजना को बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान बताते हुए स्वरोजगार की दिशा में स्वर्णिम अवसर कहा। 
इससे पूर्व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. कृष्णगोपाल, भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी आशा भदौरिया, सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं रोजगार भारती ब्रज प्रांत के संरक्षक पूरन डावर, अध्यक्ष किशोर खन्ना, महासचिव प्रमोद चौहान ने किया।
कोठी मीना बाजार स्थित प्राचीन कोठी पर आयोजित दूसरे कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल ने कहा कि अब समय आ गया है छत्रपति शिवाजी की वीरता और उनकी कार्यकुशलता से जन सामान्य को रूबरू कराने के लिए इस स्थान पर भव्य स्मारक बनाया जाए। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस स्थान को भव्य बनाने के लिए शासन स्तर से सहमति बन चुकी है जल्द ही यह स्थान एक भव्य पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। जो पर्यटक ताजमहल और लाल किला देखने आते हैं, वे कोठी मीना बाजार में लगने वाली 100 फुट ऊंची छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और स्मारक का भ्रमण करेंगे। 
इस मौके पर महाराष्ट्र से आए छत्रपति शिवाजी के सेनापतियों  के वंशजों ने भी कार्यक्रम में  सहभागिता निभाई। गरुड़ उड़ान मुहिम के अध्यक्ष मारुति गोले उपाध्यक्ष दिग्विजय सर जे राव सहित दर्जनों लोगों ने सहभागिता करते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है जब वीर शिवाजी के नाम से भव्य संग्रहालय उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा है।
---------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments