भाजपा ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
भाजपा ने मनाया विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस
आगरा, 14 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा 14 अगस्त को देश के बंटवारे की दुःखद घटना की स्मृति में आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया।
इस मौके पर भारत माता की प्रतिमा दीवानी चौराहे से शहीद स्मारक तक मौन जुलूस निकालकर देश के विभाजन के अवसर पर जान गंवाने वाले लोगों का स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के नेतृत्व में आयोजित मौन जुलूस में सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मौन जुलूस का समापन शहीद स्मारक पर किया गया। यहां विभाजन की विभीषिका स्मृति प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
इस मौके पर प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कहा कि देश के इतिहास में 14 अगस्त का दिन बेहद दुखद है। रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि विभाजन की घटना बहुत ही दुःखद और हृदय विदारक थी।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा महानगर के सभी 22 मंडलों में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, महामंत्री डॉ यादवेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता, राहुल सागर, रोहित कटयाल, मुनेंद्र जादौन, अर्चना अग्रवाल, मनमोहन कुशवाह ,केके भारद्वाज, मोहन सिंह चाहर, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलेश शर्मा व सुनील करमचंदानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-----------------
विभाजन विभीषिका के दिवंगतों को श्रद्धांजलि
आगरा। ‘भारत विभाजन विभीषिका’ स्मृति दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन एनसीसी आर्मी विंग एवं एयर विंग के संयुक्त तत्वावधान में आगरा कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया, जिसमें वक्ताओं ने देश के बंटवारे के दौरान हुई विभीषिका पर अपने विचार रखे और उस दौरान हुए कत्लेआम, नरसंहार पर दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक महेश गोयल ने कहा कि मतान्तरण के साथ राष्ट्रान्तरण बेहद गंभीर विषय है और भारत ने इस त्रासदी को झेला है। वर्ष 1947 में हुए विभाजन ने देश को हमेशा के लिए एक बड़ा दुख दिया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला ने कहा कि विभाजन का दर्द सदैव असहनीय होता है। ये दर्द जब तक ध्यान में रहेगा तो इसकी पुनरावृत्ति नही होगी। इस अवसर पर आर्मी विंग के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने विभाजन के दौरान हुई विभीषिका के बारे में विस्तार से बताया। एयर विंग के प्रभारी डॉ नितीश शर्मा ने काव्य पाठ करते हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
गोष्ठी का संचालन कैडेट उजाला राजपूत ने किया। अतिथियों का स्वागत कैडेट नवीन तथा आराध्या भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कैडेट लक्ष्मी सिंह, दीपक, आशीष, अभिषेक यादव, जागृति, प्राची, स्तुति जैन, धारिणी, रवि शर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Post a Comment
0 Comments