आगरा खबरें की...................
जादू शो के साथ गोगिया पाशा की जयंती मनाई
आगरा, 27 अगस्त। धनौली स्थित महारानी अवंतीबाई स्कूल के सहयोग से ताज मैजिक सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुनिया के महान जादूगर गोगिया पाशा के जीवन चरित्र से स्कूली बच्चों को अवगत कराया गया।
इस दौरान सोसाइटी से जुड़े जादूगर जितेन्द्र कुमार, जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव, जादूगर संजय कुमार, जादूगर जेपी सम्राट ने जादू के शो दिखाते हुए बच्चों का स्वस्थ मनोरंजन किया। जादू शो दिखाने वाले जादूगरों को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित भी किया गया।
जादूगरों ने मैजिक शो में कागज से नोट, आग जलाकर कबूतर प्रकट करना और उस कबूतर को हवा में ही गायब कर देना, टूटे हुए नेकलेस को फिर से साबुत कर देना, कागज जलाकर नोट बना देना जैसे अनेक भी आश्चर्यजनक खेल दिखाकर वाह वाही लूटी। स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र राजपूत ने सभी का धन्यवाद किया।
--------------------------------------
परिचय सम्मेलन के लिए कई सीनियर सिटीजन महिला-पुरुष ने कराया पंजीकरण
आगरा। अनुबंध फाउंडेशन द्वारा सीनियर सिटीजन्स के लिए निशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन 29 अगस्त सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल स्विस ग्रांड में सुबह नौ बजे से किया जाएगा।
परिचय सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक 50 से 80 वर्ष की उम्र वाले 4 दर्जन से अधिक सीनियर सिटीजन महिला-पुरुष अब तक अपना पंजीकरण करा चुके हैं। प्रक्रिया अभी भी जारी है। इच्छुक वरिष्ठ जन अपना निशुल्क पंजीकरण परिचय सम्मेलन में मौके पर भी करवा सकते हैं। एक फोटो, आधार कार्ड, जीवनसाथी का मृत्यु प्रमाण पत्र या डाइवोर्स पेपर की छाया प्रति लेकर आना जरूरी है। सीनियर सिटीजन परिचय सम्मेलन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नटूभाई पटेल से 9825185876 पर या जगदीश मित्तल से 6398668019 पर संपर्क कर सकते हैं।
------------------------------------
आगरा में आईएसबीटी अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा
आगरा। ट्रांसपोर्ट नगर के निकट स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) का पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल पर कायाकल्प किया जाएगा। इसे विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप बनाया जाएगा। प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज आईएसबीटी का निरीक्षण करते हुए यह बात कही।
उन्होंने यात्रियों से वार्ता कर सुविधाओं की जानकारी ली। उनके साथ तकनीकी शिक्षा, उपभाेक्ता संरक्षण व बांट माप मंत्री आशीष पटेल और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद थीं।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दोपहर में आईएसबीटी पहुंच कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। परिसर में सड़क पर गड्ढे देखकर परिवहन मंत्री ने उन्हें भरवाने के निर्देश दिए। यात्रियों से उन्होंने सुविधाओं की जानकारी ली और कमियों को दूर कराने का आश्वासन दिया।
--------------------------------------
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने किया विश्वविद्यालय का निरीक्षण
आगरा। प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने आज डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया।
राज्य मंत्री ने सबसे पहले खंदारी परिसर में बने नियंत्रण कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद उन्होंने नोडल सेंटरों पर आरएफआईडी लॉक सिस्टम को भी देखा। उन्होंने विश्वविद्यालय में पहली बार शुरू हुए डिजिटल मूल्यांकन का भी निरीक्षण किया। खंदारी परिसर में संचालित एमसीए की कक्षा में जाकर छात्रों से बातचीत की। यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल का भी दौरा किया। इसके बाद राज्य मंत्री सेंट जॉन्स कॉलेज गई वहां पर संचालित हो रही परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्य मंत्री ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से कहा कि वह विश्वविद्यालय में ज्यादा से ज्यादा रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करें। आज के दौर में स्किल डेवलपमेंट बहुत जरूरी है इसलिए छात्रों को विशेष कक्षाएं लगाकर स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाए।
--------------------------------------
Post a Comment
0 Comments