खबरें आगरा की..................

अंतर राज्य कराटे में आगरा को आठ मेडल
आगरा। यूनाइटेड कराटे फाउंडेशन और गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर राज्य कराटे प्रतियोगिता में आगरा के सैंट क्लेयर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार दो गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीते। इस अवसर पर आगरा स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन माइकल ली को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
आगरा की प्रियांशी सिंह गोयल और अलिना खान को गोल्ड मेडल, अर्शित गर्ग और शर्मिष्ठा भटनागर को सिल्वर मेडल, मंथन, मृदुल अग्रवाल, अनिक गुप्ता और ऋषव गुरनानी को ब्रॉन्ज मेडल मिले। इन सभी को प्रिंसिपल भास्कर येशुराज ने भी सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल सिद्धार्थ विहार में किया गया, जिसमें देश भर से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए मैडल बटोरे। साथ ही इस प्रतियोगिता में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी रजनीश चौधरी, उत्तर
प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमित गुप्ता मौजूद रहे।
--------------------------------------------
यूपी-112 के 369 पुलिसकर्मियों की लोकेशन बदली गई
आगरा। यूपी 112 पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) में जिले में तैनात एक ही पीआरवी एवं लोकेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में बदलाव किया गया है। जिसके तहत 369 पुलिसकर्मियों को दूसरी पीआरवी एवं लोकेशन पर स्थानांतरित कर दिया गया।
जिले में यूपी 112 के करीब 100 वाहन हैं। इनमें दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं। पीड़ित और घटनास्थल जल्द से जल्द पहुंचने के लिए जिले में पीआरवी की तैनाती के लिए प्वाइंट बनाए गए हैं। जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्रों के अलावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर भी पीआरवी तैनात हैं। पीआरवी का शहर में रिस्पांस टाइम पांच से दस मिनट का है। जबकि देहात में यह रिस्पांस टाइम दस से 15 मिनट का है। प्रत्येक पीआरवी पर तीन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें एक कमांडर, एक सब कमांडर और चालक हैं।
पीआरवी पर तैनात तीनों पुलिसकर्मियों को बदला गया है। इन पुलिसकर्मियों पर तैनाती का समय पूरा हो चुका था।
-------------------------------------------
शहर के लिये तीन और इलेक्ट्रिक सिटी बसें
आगरा। महानगर के इलेक्ट्रिक सिटी बसाें के बेड़े में तीन और बसें गुरुवार से शामिल हो गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से इन्हें हरी झंडी दिखाई।
यहां ईदगाह बस स्टेशन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की माैजूदगी में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य, राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे, विधायक डा. धर्मपाल सिंह, विधायक चौधरी बाबूलाल, नगरायुक्त निखिल टीकाराम आदि मौजूद थे।
आगरा के विभिन्न रूट पर 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होना है, जिसमें से अभी तक 60 प्राप्त हो गई थीं और 40 का इंतजार था। इसमें से 55 का संचालन एमजी रोड सहित विभिन्न रूट पर हो रहा है, जबकि अन्य रूट के लिए बसों का इंतजार है।
--------------------------------------------

होटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर को गोली मारी
आगरा। आगरा के ताजगंज क्षेत्र में बदमाशों ने एक सितारा होटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बुधवार देर रात गोली मार दी। पेट में गोली लगने के बाद वे रोड पर गिर पड़े। पुलिस ने हास्पिटल में भर्ती कराया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र कुमार बालियान ने बताया कि मारुति सिटी निवासी ब्रिजेश एक सितारा होटल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं। बुधवार देर रात ड्यूटी खत्म होने पर ब्रिजेश बाइक से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोकने को आवाज लगाई। मगर, ब्रिजेश ने बाइक नहीं रोकी। बाइक सवारों ने पीछा किया और बराबर में पहुंचकर तमंचे से गोली मार दी।
गोली लगने के बाद ब्रिजेश रोड पर गिर पड़े। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घायल को हास्पिटल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर ताजगंज का कहना है कि ब्रिजेश की हालत खतरे से बाहर है। हमलावरों तक पहुंचने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग चेक की जा रही है। ब्रिजेश की किसी से रंजिश नहीं है। 
--------------------------------------------
सपा ने चलाया सदस्यता अभियान
आगरा। समाजवादी पार्टी के आगरा दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में लोहा मंडी में विजय दत्त शर्मा के प्रतिष्ठान पर सदस्यता अभियान का कैंप लगाया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय दत्त शर्मा, अमित जैन, अंकुश यादव,  मोहम्मद इरशाद, विनय वर्मा आदि थे।
-----------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments