आठ साल में टूट गई लव मैरिज, दूसरे युवक संग भागी युवती

आगरा, 25 अगस्त। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में एक प्रेम विवाह आठ साल बाद टूट गया। प्रेमिका से पत्नी बनी युवती इस दौरान किसी अन्य युवक से दिल लगा बैठी और अपने पहले प्रेमी-पति को छोड़कर दूसरे प्रेमी के साथ चली गई।
युवती का आरोप था कि पहले प्रेमी ने जो वादे किये थे, उन्हें पूरे नहीं कर सका। शादी के बाद बात-बात पर पत्नी से झगड़ा करने लगा। इस दौरान दंपती के दो बच्चे भी हो गए। पति द्वारा अपने वादे नहीं निभाने पर पत्नी को आठ साल बाद दूसरे युवक से प्यार हो गया। वह तीन सप्ताह पहले घर छोड़ दूसरे प्रेमी संग चली गई। 
जगदीशपुरा क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक-युवती के बीच करीब दस साल पहले प्यार हाे गया। दोनाें अलग-अलग समाज से थे। दोनों ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया। युवती को अपने प्रेमी पर पूरा भरोसा था। जिसके चलते उसने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली।
पति एक फैक्ट्री में काम करता है। शादी के कुछ साल बाद ही दंपती में रार शुरू हो गई। इस दौरान दो बच्चे भी हो गए। मगर, दंपती में रार बढ़ती गई। पति के अनुसार तीन महीने पहले पत्नी उससे बोदला चौराहे तक जाने की कहकर निकली थी। जिसके बाद से वह गायब है। पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि युवती के एक युवक से प्रेम संबंध हो गए हैं, जिसके चलते वह घर छोड़कर उसके साथ चली गई।
मामले में इंस्पेक्टर जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडेय का कहना है कि विवाहिता की बरामदगी के लिए टीम लगाई गई है। उसके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की मदद से बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
----------------------------



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments