फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर जनकपुरी महोत्सव की हर दिन अपडेट

आगरा, 30 अगस्त। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्विटर हैंडल के माध्यम से ताजनगरी के साथ-साथ देश-विदेश के करोड़ों राम भक्त अब घर बैठे हर दिन जनकपुरी महोत्सव का अपडेट लेते हुए धार्मिक, सांस्कृतिक महोत्सव का आनंद ले सकेंगे।
आज मंगलवार को जनकपुरी महोत्सव समिति के दयालबाग स्थित कार्यालय पर आईटी सेल का शुभारंभ किया गया। आईटी सेल में शामिल वैभव कक्कड़, आदित्य शर्मा, त्रिशार दयानी, रौनित गुप्ता और कुणाल शर्मा सहित पाँच युवाओं की टीम है। 
टीम द्वारा जनकपुरी महोत्सव में अब होने वाली हर दिन की गतिविधि को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर अपडेट किया जाएगा। सीता जी की मेहंदी की रस्म और डोले के भ्रमण के साथ-साथ 21, 22, 23, 24 सितंबर के चार दिवसीय महोत्सव का सीधा प्रसारण विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा।
इस अवसर पर जनकपुरी महोत्सव के समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद गर्ग, संयोजक भरत शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश नौहवार, महामंत्री मनोज अग्रवाल, राजीव जैसवाल, रामचरण शर्मा, मंत्री सौदान सिंह, कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, विजय मोहन गुप्ता, अश्विनी शर्मा, कार्यालय प्रभारी तिलकधारी शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments