खबरें आगरा की.............

क्षत्रिय महासभा ने सम्मानित किया मिस एलीट वर्ल्ड-2022 दीप सुप्रियम को
आगरा, 29 अगस्त। मिस एलीट वर्ल्ड-2022 का खिताब अपने नाम कर चुकी शहर की बेटी दीप सुप्रियम का आज दयालबाग क्षत्रिय महासभा ने सम्मान किया। 
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दीप सुप्रियम बनी रहीं। एत्मादपुर से भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह और प्रदेश के पूर्व मंत्री व राजा भदावर महेन्द्र अरिदमन सिंह ने दीप को बुके व स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए दीप ने इस सम्मान को क्षत्रिय समाज व देश के लिए गौरव बताया। अपने क्राउन के साथ समारोह में पहुंची दीप ने छात्र-छात्राओं के साथ भी वार्तालाप किया और उनके साथ फोटो भी खिंचाई। इस दौरान दीप के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान व माता प्रतिभा शोभन भी साथ थीं।
गौरतलब है कि शहर की निवासीदीप सुप्रियम ने पिछले महीने मिस्र में हुई अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस एलीट वर्ल्ड-2022 का खिताब जीता था।
-----------------------------------
निगम अफसरों ने किया जनकपुरी का दौरा, जानी विकास कार्यों की जरूरत
आगरा। दयालबाग में 18 से 24 सितंबर तक मनाये जाने वाले जनकपुरी महोत्सव के लिए आयोजन समिति के साथ जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटने लगा है।
सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों ने जनकपुरी क्षेत्र का भ्रमण किया और जनकपुरी महोत्सव समिति के कार्यालय पर समिति के पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। समूचे जनकपुरी क्षेत्र में पर्याप्त विद्युत, साफ-सफाई, पेड़ों की छँटाई के साथ-साथ नाली, सड़क, खरंजों की मरम्मत के लिए योजना बनाई गई। जनक महल का भ्रमण कर लोगों के आने-जाने के लिए रूट प्लान पर मंथन किया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जनकपुरी समिति की तरफ से प्राप्त प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। आयोजन से पूर्व सारे कार्य निपटा दिए जाएंगे। इस दौरान उप नगर आयुक्त विकास सैनी, सहायक नगर आयुक्त डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, जोनल अधिकारी एके सिंह, एई एसके ओझा, एई लाइट अभिजीत यादव,  अग्रहरि, जेई इंद्रजीत सिंह, जैडएसओ महेंद्र सिंह और एसआई राज बहादुर मौजूद रहे। जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग, संयोजक भरत शर्मा, महामंत्री रामचरन शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजीव जैसवाल, उपाध्यक्ष दिनेश नौहवार, पार्षद अमित दिवाकर, विधिक सलाहकार सुभाष गिरी, प्रेमदास चौधरी, एसपी भारद्वाज, कार्यालय प्रभारी तिलकधारी शर्मा, मीडिया प्रभारी विशाल सक्सेना, दिनेश गौतम और बलदेव बघेल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
-----------------------------

23 फीट ऊंचे होंगे कमलानगर-बल्केश्वर के राजा
आगरा। कमला नगर-बल्केश्वर के राजा का 15वाँ  गणेश महोत्सव बुधवार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के दिन प्रारम्भ होगा। महोत्सव में 5100 किलोग्राम वजनी तथा 23 फुट ऊंची गणेश प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा।
प्रतिमा को कोलकाता व नासिक के कारीगरों के द्वारा तैयार किया गया है। मूर्ति की खास बात यह है कि यह पर्यावरण के अनुकूल है, इसके निर्माण में प्रयुक्त सभी सामग्रियाँ (मिट्टी, गोबर, जौ, हल्द एवं पूजन सामग्री) आदि हमारी जीवन दायिनी यमुना नदी को भी कोई नुकसान नहीं पहुचायेंगी। गणेश जी की प्रतिमा क्रेन द्वारा स्थापित की जाएगी।
-------------------------------------

अग्रोहा धाम से चार को आयेगी जन आशीर्वाद रथयात्रा, 11 तक शहर व देहात में करेगी भ्रमण
आगरा। अग्रोहा धाम (हिसार) से प्रारम्भ हुए 21 जन आशीर्वाद रथ में से एक रथ 4 सितम्बर को यहाँ पहुंचेगा और 11 सितम्बर तक शहर व देहात में भ्रमण करेगा। यह रथ 500 करोड़ की लागत से बनने जा रहे वैश्य समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी के मंदिर के लिए वैश्य समाज को जागरूक करेगा। 
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा लोहामंडी महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में यह जानकारी ब्रज प्रदेश संरक्षक विनय अग्रवाल, चेयरमैन ब्रज प्रदेश, जिला महामंत्री मुरारीलाल गोयल ने दी। कार्यक्रम में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों ने भाग लिया।
----------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments