खबरें अपराध जगत की...............
शास्त्रीपुरम में बीयर के गोदाम से लाखों की चोरी
आगरा, 23 अगस्त। थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम में सोमवार की आधी रात को चोर बीयर के गोदाम का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की नकदी ले गए। आज सुबह कारोबारी ने गोदाम के ताले टूटे देखकर पुलिस को सूचना दी।
सिकंदरा के नीरव निकुंज निवासी राकेश मुदगल का शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक में डॉ. मुख्तार सिंह की कोठी के पास बीयर का गोदाम है। राकेश आज सुबह गोदाम पर पहुंचे, शटर के एक हिस्से के ताले टूटे हुए थे। गोदाम में बने कार्यालय के केबिन में रखा बाक्स गायब था। इसके अलावा केबिन के काउंटर में बनी दराज में रखे एक लाख रुपये भी गायब थे। चोरों ने सिर्फ नकदी को ही निशाना बनाया। गोदाम में रखी बीयर को नहीं ले गए।
चोरों ने जिस गोदाम को निशाना बनाया वह व्यस्त चौराहे पर है। वहां रात-दिन आवागमन रहता है। आसपास दुकानें भी हैं। सूचना देने पर सिकंदरा थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। गोदाम पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। मगर वह शोपीस बना हुआ है। पुलिस ने उसकी डीवीआर चेक कराने को कहा तो पता चला कि वह नहीं है। कैमरे की रिकॉर्डिंग न होने से फुटेज पुलिस को नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
--------------------------------------
युवक ने खुद ही रची अपने अपहरण की कहानी, दोस्त सहित जेल भेजा गया
आगरा। शहर में एक युवक ने दोस्त के साथ मिलकर खुद ही अपने अपहरण की कहानी रच डाली और घरवालों से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए युवक और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पीआरवी को सूचना मिली कि न्यू आगरा थाना क्षेत्र से सचिन कुशवाहा नामक युवक घर से ससुराल के लिए निकला, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। उसका अपहरण हो गया है। परिजनों की तहरीर पर तत्काल न्यू आगरा पुलिस ने धारा 364ए अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और विवेचना शुरू कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख की फिरौती की मांग की और बोला कि पैसे का इंतजाम रखें। पैसा कब और कहां पहुंचना है, यह बता दिया जाएगा।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि जिस युवक का अपहरण हुआ, उसी सचिन कुशवाहा के फोन से लगातार फिरौती मांगी जा रही है। पुलिस टीम को लोकेशन मिली कि सचिन कुशवाहा नाम का व्यक्ति जनपद मथुरा के फरह भरतपुर रोड पर मौजूद है। पुलिस टीम ने सचिन कुशवाहा को सकुशल बरामद कर लिया।
विवेचना के दौरान सामने आया कि सचिन कुशवाहा ने अपने मित्र गब्बर से मिलकर खुद ही अपहरण की कहानी रची थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया।
-----------------------------------------
नेहरू नगर चोरी का पर्दाफाश, चार चोर और दो सर्राफ दबोचे, लाखों की नकदी, आभूषण बरामद
आगरा। हरीपर्वत पुलिस और विशेष टीमों ने मिलकर सोमवार रात चोरों के गैंग के चार सदस्यों और दो सर्राफ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे 4,13,000 रुपये और लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने बरामद किये। पूछताछ में गैंग ने नेहरू नगर में हुई चोरी की वारदात कबूल की।
नेहरू नगर निवासी सर्वदीप सिंह ने विगत 15 अगस्त को हरीपर्वत थाने में चोरी का मुकदमा लिखाया था। रिपोर्ट के अनुसार, वह परिवार के साथ संजय प्लेस स्थित एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे, पीछे से चोरों ने उनके घर से लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली।
सोमवार को पुलिस ने इस मामले में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सत्यनारायण ने आज बताया कि गिरफ्तार चोरों में मथुरा के गोवर्धन निवासी गुलाब, शाहजहांपुर निवासी जीतू, बिहार के पटना निवासी महावीर और राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी कैलाश चौटाला शामिल है। चोरों का माल खरीदने वाले सर्राफ दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र में अमर कॉलोनी निवासी पवन और दिल्ली की प्रीति विहार कॉलोनी निवासी गौरव अरोड़ा को भी गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 4,13,000 रुपये और लाखों रुपये के सोने और चांदी के गहने बरामद हुए। आरोपियों ने कबूल किया कि सर्वदीप सिंह के घर वह ई-रिक्शा लेकर चोरी करने पहुंचे थे। घर से थोड़ी दूरी पर उन्होंने ई-रिक्शा खड़ा कर दिया था। कुछ साथी रोड पर नजर बनाए रहे और कुछ साथियों ने घर में रखा सामान चोरी कर लिया। इसके बाद वे ई-रिक्शा से वाटर वर्क्स तक गए। वहां से कैलाश चौटाला अपने हिस्से के गहने और नकदी लेकर दिल्ली चला गया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से अभी अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ पूर्व के भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
---------------------------------------
Post a Comment
0 Comments