साड़ी व्यापारी संजय मित्तल राजा दशरथ, सपना होंगी रानी कौशल्या

आगरा, 18 अगस्त। नगर की प्रमुख रामलीला में राम जन्म व राम बारात, जनकपुरी में चार दिन भूमिका निभाने के लिए राजा दशरथ व रानी कौशल्या की घोषणा कर दी गई। साड़ी व्यवसायी संजय मित्तल और उनकी पत्नी सपना मित्तल को यह जिम्मेदारी दी गई है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने आज शाम वाटरवर्क्स चौराहे के नजदीक अतिथि वन में इसकी घोषणा मीडिया के समक्ष की।
अध्यक्ष पुरुषोत्तम खण्डेलवाल व कमेटी के पदाधिकारियों ने राजा दशरथ को माला, पटका व साफा पहनाया। इसके बाद राजा दशरथ व रानी कौशल्या ने एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाई। कमेटी के पदाधिकारियों की उनके साथ ग्रुप फोटो सेशन के बाद संजय मित्तल के परिवारीजनों व इष्ट-मित्रों ने राजा दशरथ व रानी कौशल्या का स्वागत किया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी करीब दो दर्जन पदाधिकारी उपस्थित थे।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments