खबरें आगरा की.….….........
दुकानों, घरों की छत काटकर चोरी करने वाला गिरोह दबोचा
आगरा, 21 अगस्त। तहसील फतेहाबाद स्थित सराफा बाजार में दुकान की छत काट तिजोरी से 12 किलोग्राम चांदी और 90 ग्राम सोने के जेवरात ले जाने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चार सदस्यीय गिरोह ने रेलवे के इंजीनियर और एक व्यापारी के घर को भी निशाना बनाया था। पुलिस ने गिरोह से चोरी किए गए जेवरात, करीब ढाई लाख रुपये व वारदात में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार आरोपियों में चोरी का माल खरीदने वाला सर्राफ भी शामिल है।
एसपी ग्रामीण (पूर्वी) सोमेंद्र मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को फतेहाबाद निवासी सत्य नारायण की दुकान की छत काटकर चोर तिजोरी से लगभग 15 किलोग्राम चांदी और नौ ग्राम सोने के जेवरात चोर ले गए थे। इससे पूर्व 27 जुलाई को कस्बा निवासी महेंद्र प्रताप सिंह के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया था।वहां से नकदी-जेवरात ले गए थे। कस्बे में रहने वाले रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनुज कुमार गुप्ता के घर का 16 जून को ताला तोड़कर चोर एक लैपटाप, सोने के जेवरात औन नौ हजार रुपये नकद ले गए थे।
पकड़े गए अभियुक्तों के नाम मुकेश निवासी संत नगर थाना दक्षिण फिरोजाबाद (मूल निवासी गांव सीगलखेरा थाना कोतवाली हाथरस), बंटू उर्फ श्याम सुंदर निवासी नगला देवजीत एत्माद्दौला (हाल निवासी श्याम कालोनी बाह रोड फतेहाबाद), वीरेंद्र निवासी नगला पैमा ताजगंज (मूल निवासी आवासीय योजना सेवला जाट सदर) एवं विष्णु वर्मा निवासी केसर विहार थाना शाहगंज हैं।
पूछताछ में मुकेश, बंटू और वीरेंद्र ने बताया कि वह चोरी का माल सर्राफ विष्णु और उसके रिश्तेदार शैलू उर्फ अंकित काे बेचते थे। दोनों चांदी की पायल बनाने का काम करते हैं। तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छत्ता के पीपल मंडी की पांच मंजिला कपड़े के शोरूम की छत काटकर एक लाख पांच हजार रुपये व चेक चोरी किया था। इससे पहले छत्ता के फाटक सूरजभान के पास गोदाम से छत का जाल तोड़कर चोरी की थी।
---------------------------------
राष्ट्रीय पंजा कुश्ती में उत्तर प्रदेश को 25 पदक
आगरा। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय पंजा कुश्ती में उत्तर प्रदेश ने 10 गोल्ड, 8 सिल्वर और 7 ब्रोंज मेडल जीते।
विजेताओं में साक्षी गोल्ड मेडल, गोपाल चौधरी सिल्वर मेडल, सचिन सिल्वर मेडल, शैलेंद्र गोल्ड मेडल, सुहानी तोमर सिल्वर मेडल, पलक मलिक गोल्ड मेडल, दिविक गुप्ता सिल्वर मेडल, गगन गुप्ता सिल्वर मेडल, विकास गोल्ड मेडल, सत्येंद्रेश्वरी किरण गोल्ड मेडल, सौरव सिल्वर मेडल, शशि प्रभा ब्रॉन्ज मेडल, रेखा राजपूत ब्रोंज मेडल, पूर्णिमा सिंह ब्रोंज मेडल, युवानंशी श्रीवास्तव गोल्ड मेडल, दामिनी सिल्वर मेडल, खुशी सिल्वर मेडल, अनुभव ब्रोंज मेडल, शिव प्रकाश पांडे, केशव पाठक गोल्ड मेडल, कनिष्का मीणा गोल्ड मेडल, स्वाति नगर गोल्ड मेडल, प्रसन्ना सिल्वर मेडल, महविश सिल्वर मेडल हैं।
---------------------------------
फतेहपुर सीकरी में गिर रहे गुम्बदों के पत्थर
आगरा। मुगलकालीन इमारत फतेहपुर सीकरी रखरखाव के अभाव में बदहाल हो रही है। बुलंद दरवाजे की ऊपर लगी गुंबदों के पत्थर टूटकर गिर रहे हैं। शनिवार को दरवाजे के ऊपर लगी एक बड़ी गुंबद से पत्थर भरभराकर नीचे आ गिरे। गनीमत रही कि उस दौरान कोई पर्यटक नहीं था। नहीं तो कोई हादसा हो सकता था।
ये पत्थर गुंबद के ऊपर बनीं तीन पत्थर की बॉल और दो पत्थर की प्लेटें थीं, जिनमें एक बॉल का वजन करीब 5 से 6 किलो था और प्लेटें भी भारी भरकम थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां आए दिन पत्थर गिरते हैं, लेकिन एएसआई के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं।
अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल का कहना है कि उन्हें आज रविवार को इसकी जानकारी हुई। गुंबद के ऊपर एक पिनेकल गिरा है। इसका मलबा भी पड़ा है। मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
---------------------------------
विभिन्न विधाओं के 75 कला साधकों का सम्मान
आगरा। संस्कार भारती ब्रज प्रांत द्वारा आज रविवार को विभिन्न विधाओं के 75 कला साधकों का सम्मान किया। सूरसदन में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी लखनऊ से कार्यक्रम को वर्चुअली सम्बोधित किया।
सम्मानित होने वालों में सुप्रसिद्ध कवि डॉ. सोम ठाकुर, वरिष्ठ नाट्य शिल्पी केशव प्रसाद सिंह, तबला वादक प्रो. नीलू शर्मा, केंद्रीय हिंदी संस्थान की निदेशक प्रो. बीना शर्मा, हिंदी विद्वान डॉ. श्री भगवान शर्मा तथा डॉ. साधना सिंह शामिल थे
---------------------------------
Post a Comment
0 Comments