तुरंत शुरू होगा रामलीला मैदान का समतलीकरण

विधायक संग निरीक्षण को पहुंचे मेयर ने दिये निर्देश
आगरा, 25 अगस्त। नगर निगम के महापौर नवीन जैन ने विधायक व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल और विभागीय अधिकारियों के साथ आज दोपहर रामलीला मैदान का दौरा किया और मैदान लील मंचन के लिए शीघ्र तैयार किये जाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि बुधवार को ही "न्यूज-नजरिया" के द्वारा रामलीला मैदान की दुर्दशा को प्रमुखता से उठाया गया था। आज ही मेयर मैदान की हालत देखने पहुंच गए। महापौर ने सर्वप्रथम मैदान पर हो रहे गड्ढों को देखा तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रामलीला महोत्सव में मात्र 15 दिन ही शेष हैं, तत्काल मैदान में मिट्टी डालकर मैदान को समतल किया जाये। तत्पश्चात मैदान के समीप नाले को देखा गया, नाले की सफाई तथा बेरीकेडिंग की व्यवस्था को लेकर महापौर एवं अध्यक्ष काफी सख्त दिखे। उन्होंने निर्देश दिये कि नाले की सफाई एवं बेरीकेडिंग की व्यवस्था तुरन्त दुरुस्त किया जाये। 
महापौर ने राम मंच, रावण मंच को भी मुख्य रूप से देखा एवं अधीनस्थों को निर्देशित किया कि दोनों मंचों को पुरानी व्यवस्था के अनुरूप ही तैयार किया जाये तथा नगर निगम को सीढ़ियों की रंगाई-पुताई के कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरू कराया जाये। उन्होंने मैदान व सड़कों पर विद्युत व्यवस्था भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय रामलीला कमेटी के पदाधिकारी भी साथ थे।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments