पूरे आगरा में रही स्वतंत्रता दिवस समारोहों की धूम



एंग्लो बंगाली कालेज में हुए रंगारंग कार्यक्रम
आगरा, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एंग्लो बंगाली गर्ल्स इंटर कालेज में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि समाजसेवी मुरारीलाल गोयल ने ध्वजारोहण किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी, राजीव जयराम, कुसुम अग्रवाल, गिरीश त्यागी, मोहित वर्मा व रुपेश अग्रवाल उपस्थित रहे।प्रबंधक देवजीत घोष व प्रधानाचार्या दुर्गेश शर्मा  ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन सोनिका सक्सेना एवं सविता जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का सहयोग रहा।
--------------------------
सनातन धर्म कालेज में मना स्वतंत्रता दिवस
आगरा। शहजादी मंडी स्थित गोपीचंद शिवहरे सनातन धर्म कन्या इण्टर कालेज में प्रधानाचार्या डॉ. शालिनी गर्ग के नेतृत्व में छात्राओं ने नाटक, नृत्य भाषण व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजीव तिवारी व राजेश द्विवेदी और राहुल वाधवा  उपस्थित रहे। विद्यालय की समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएँ व छात्राओं ने पूरे उल्लास से कार्यक्रम में भाग लिया।
--------------------------
आगरा विकास प्राधिकरण में ध्वजारोहण
आगरा। देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आगरा विकास प्राधिकरण प्रांगण में उपाध्यक्ष अजय द्विवेदी की उपस्थिति में उल्लास के साथ मनाया गया। उपाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्र्गान के साथ समारोह की शुरुआत की गयी।
देश पर बलिदान हुए वीर सैनिकों के उपस्थित परिवारिजनों को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा शॉल व मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवम विभिन्न वक्ताओं द्वारा ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए ओजस्वी विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम के अन्त में उपाध्यक्ष द्वारा कार्यालय परिसर में पौधे रोपित किये गये।
--------------------------
नवोदय ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय द्वारा शालीमार तिकोनिया पार्क, कावेरी कुंज कमला नगर पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। नवोदय संरक्षक प्रो सुगम आनंद ने झंडारोहण किया। सचिव अनिल अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदीप अग्रवाल, रमाशंकर गुप्ता, सीए दीपिका मित्तल, संजीव अग्रवाल, शशी अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
--------------------------
गांधीनगर में ध्वजारोहण, प्रभातफेरी
आगरा। गांधी नगर कल्याण समिति द्वारा गांधी नगर पार्क में ध्वजारोहण किया गया। सभी ने हाथों में तिरंगा लिये प्रभात फेरी भी निकाली।
स्वतन्त्रता आन्दोलन से सम्बंधित विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। विचार व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार बचन सिंह सिकरवार, कृष्णानन्द शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, राजीव शर्मा, सुधीर भारद्वाज, धीरज शर्मा, अर्चना खण्डेलवाल, नरेन्द्र परमार, विनोद शर्मा, संतोष, राजू जादौन, एमपी सिंह, आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजीव परमार उर्फ रवि ने की। संचालन समिति के महासचिव सुरेश कंसल ने किया।
--------------------------
शहीद स्मारक तक निकाली तिरंगा यात्रा
आगरा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेशनल हॉस्पिटल की ओर से सिकंदरा बाईपास स्थित हॉस्पिटल से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। हॉस्पिटल के डायरेक्टर सुशील चौहान, अश्वनी चौहान और अतुल चौहान के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा में शहरवासियों ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के जमकर लगाए नारे। रामलाल आश्रम के शिव प्रसाद शर्मा, प्रधान भरत गिरी, सौरभ उपाध्याय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाने की जनपद वासियों से अपील की।
----------------------------
सिकन्दरा में विधायक ने किया ध्वजारोहण
आगरा। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के पार्क में झंडारोहण विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया। थाना इंचार्ज आनंद कुमार शाही ने अधीनस्थों के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
संस्था के लगभग 100 सदस्यों  ने अपने प्रतिष्ठानों में झंडारोहण करने के बाद संस्था के कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के जे एन मिश्रा जी एवं वीके सिंह जी ने केंद्रीय पादुका ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक सनातन साहू भी उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल, राजेश श्रॉफ, मंत्री हरिओम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सोबती ने सभी का स्वागत किया।
--------------------
अप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन ने ध्वजारोहण किया
आगरा। अप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन ने आज शिल्पग्राम स्थित कार्यालय पर आजादी की 75वीं वर्षगाँठ धूमधाम से मनाई। अध्यक्ष संजय शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। समारोह देशी-विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए।
--------------
एसएन में धूमधाम से हुआ ध्वजारोहण
आगरा। एस एन मेडिकल कॉलेज में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रोफ़ेसर डी के हाजरा एवं प्रोफ़ेसर आर सी मिश्रा थे। 
प्रो. दिव्या श्रीवास्तव द्वारा आज़ादी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। डॉ ब्रजेश शर्मा , प्रमुख अधीक्षक द्वारा आज़ादी एवं संस्थान के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शेफाली मजूमदार द्वारा किया गया। मेडिकल कॉलेज प्रांगण से शहीद स्मारक तक दुपहिया वाहनों पर तिरंगा यात्रा निकाली गयी।
--------------------------------
50 यूनिट रक्तदान किया
आगरा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिकंदरा बाईपास स्थित सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ जिला जेल के जेलर राजेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान 50 यूनिट रक्तदान कर हॉस्पिटल प्रबंधन और स्टाफ ने रक्तदान महादान का संदेश दिया। 
---------------------------
75 लालटेनों को आकाश में छोड़ा गया
आगरा। अशोक कॉसमॉस मॉल पर विगत रात्रि देशभक्ति के गीत-संगीत के बीच रोशनी से जगमग करती 75 लालटेनों को आकाश में छोड़ा गया।
जिला प्रशासन, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन, मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब व अप्सा के संयुक्त तत्वावधान में इस लाइटिंग अप द स्काई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
एसोसिएशन की संस्थापक डॉ. रंजना बंसल ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. डीवी शर्मा, पूरन डावर, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. सुनील शर्मा, सुशील गुप्ता, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, डॉ. अशोक शिरोमणी, वेद प्रकाश, हेमन्त जैन, प्रशान्त जैन, रचित अग्रवाल, अमित मित्तल, सिद्धार्थ, राकेश गर्ग, तनय, आशुतोष बंसल, अनुराग, पूनम गुप्ता, राजेश गोयल आदि उपस्थित थे।
------------------------
व्यापार मंडल ने किया ध्वजारोहण, सम्मान
आगरा। आगरा व्यापार मंडल नें आज अपने कार्यालय पर झंडा रोहण किया। अध्यक्ष टी एन अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं। 
कार्यक्रम में महामंत्री कन्हैया लाल राठौड़, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक मंगवानी, जय पुरसनानी, मंत्री राजेश अग्रवाल, तरून सिंह, ताराचंद गोयल, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे। 
आगरा व्यापार मंडल ने आज वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल कश्यप को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments