थाइलैंड में कुमार विश्वास के साथ कवियों ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
आगरा के रमेश मुस्कान ने बैंकाक में छोड़ी विशिष्ट छाप
आगरा। शहर के सुप्रसिद्ध कवि रमेश मुस्कान ने थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में भारतीय स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी। प्रमुख कंपनी "डिजिटल खिड़की" के तत्वावधान में इंडो-थाई न्यूज़ के बैनर तले हुए इस कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास सहित भारत के अनेक लोकप्रिय कवि उपस्थित थे।
हास्य व्यंग्य के महारथी रमेश मुस्कान, वीर रस की प्रमुख कवयित्री कविता तिवारी, प्रसिद्ध युवा गीतकार स्वयं श्रीवास्तव, हेमंत पाण्डेय, सुरेन्द्र यादवेन्द्र तथा सोनल जैन ने काव्यपाठ किये। श्रोतागण देर शाम तक हिंदी कविता के जादू में झूमते नज़र आए।
कार्यक्रम के अंत में जब डॉ. कुमार विश्वास ने अपना काव्य-पाठ आरंभ किया जनता का उल्लास सातवें आसमान पर जा पहुँचा। डॉ. कुमार विश्वास ने अपनी प्रसिद्ध कविता “होंठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो” का पाठ किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीयों के साथ थाई निवासी भी उपस्थित थे। आयोजकों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए हास्य कवि रमेश मुस्कान ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम नियमित अंतराल पर आयोजित होते रहने चाहिए ताकि अपने देश से दूर बसे लोगों के बीच भी हिंदी कविता की खिड़की से भारतीयता की ताज़ा और सुवासित हवा सतत संचरित होती रहे।
Post a Comment
0 Comments