खबरें आगरा की.....................
अम्बेडकर अनुयायी एकता मंच ने निकाला मार्च
आगरा। बिजलीघर चौराहा पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नामकर डा. भीमराव अम्बेडकर की मांग को लेकर सोमवार को अंबेडकर अनुयायी एकता मंच ने रावली महादेव मंदिर से कलक्ट्रेट तक मार्च किया।
मंच के सदस्यों ने ऐलान किया कि अगर डा. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बिजलीघर मेट्रो स्टेशन का नामकरण नहीं किया गया तो वह समाज के मंत्रियों व विधायकों का बहिष्कार करेंगे।
मार्च में राज नारायण, एसबी दिनकर, राकेश राज, बच्चू सिंह, राजेश छत्रपति, सुनील सागर, राजकुमार नेता, सुनील बीकानेरी, शेखर सुमन, कंचन भारती, शारदा देवी, लता कुमारी, राहुल वरुण, सत्थो देवी, विमला देवी, पुष्कर कर्दम, छात्रपति शिवाजी, जतिन निगम, अजय कर्दम, मंजीत खेनवार, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, मदन मोहन, ओम प्रकाश, शिवराम, करण, विकास सिंह आदि मौजूद रहे।
----------------------------
जनकपुरी में विकास कार्यों के लिए ज्ञापन
आगरा। दयालबाग में सजने जा रही जनकपुरी की आयोजन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज नगर निगम के मेयर नवीन जैन को ज्ञापन देकर विकास कार्य शुरू कराये जाने की मांग की। ज्ञापन के साथ विकास कार्यों का मांग पत्र भी सौंपा गया।
ज्ञापन देने वालों में समिति के मनोज अग्रवाल, राजीव जैसवाल, तिलकधारी शर्मा व पार्षद अमित दिवाकर शामिल थे।
-----------------------------------
किसानों के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं- दिनेश प्रताप
आगरा। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने आज सोमवार को सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि किसान हमारी प्राथमिकता है और उनको समृद्ध बनाने के लिए ही विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसलिए अधिक से अधिक किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके हमें इस तरह से कार्य करना होगा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाना है और किसानों को उन्नत बागवानी के लिए प्रेरित करना है।
राज्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा राजस्व वसूली नहीं किसानों की खुशहाली के लिए काम करें। जब किसानों को बेहतर संसाधन और सुविधाएं मिलेंगी, वह अधिक व्यापार करेंगे तो राजस्व खुद ही बढ़ जाएगा। हमें मंडियों में किसानों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं उपलब्ध करानी है जिससे वे प्रोत्साहित हो। राजमंत्री ने बैठक के बाद सर्किट हाउस में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सभी को प्रेरित किया। उनका कहना था हमें पौधे रोपने के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देना होगा तभी बढ़ते प्रदूषण से निजात मिल सकती है।
--------------------------
आगरा ने जीते हॉकी के दोनों खिताब
आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेली गई मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय अंडर-15 सब जूनियर और अंडर-17 जूनियर नेहरू हॉकी प्रतियोगिता आगरा ने जीत ली। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों खिताब अपने नाम किए। मथुरा और फिरोजाबाद उपविजेता रहे।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ सरदार जगदीप सिंह साहनी प्रबन्धक व हरजोत सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में मथुरा, फिरोजाबाद व आगरा की टीमों ने प्रतिभाग किया। सब जूनियर वर्ग में आगरा ने मथुरा को 4-0 से हराकर मण्डलीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। विजेता टीम की ओर से करन ने दो, सुजीत कुमार और कुनाल राजभर ने एक-एक गोल किया। वहीं जूनियर वर्ग में आगरा की टीम फिरोजाबाद को 4-0 से हराकर मंडलीय विजेता रही। विजेता टीम आगरा की ओर से विनय भारती ने 2, कार्तिक व फैजल ने 1-1 गोल किया।
------------------------------
सपा ने चलाया सदस्यता अभियान
आगरा। समाजवादी पार्टी आगरा दक्षिण विधानसभा का सदस्यता अभियान पूर्व प्रत्याशी विनय अग्रवाल के नेतृत्व में शुरू हुआ।
चित्रा सिनेमा पर कैंप लगाकर आज सोमवार को सैकड़ों लोगों को सदस्य बनाया गया। सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजपाल यादव, पूर्व पार्षद राजपाल, नीरज अग्रवाल, विजय भाई, मोहम्मद इरशाद, विशाल गर्ग, सेठा भाई, बबलू कुमार, रिजवान मास्टर आदि थे।
----------------------------------------
जनपदीय व मण्डलीय बालक, बालिका हॉकी प्रतियोगिता
आगरा। एन सी वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रशांत सिंह एवं बी डी जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अंजली के अनुसार, जनपदीय व मण्डलीय बालक, बालिका हॉकी प्रतियोगिता (14 वर्ष एवं 19 वर्ष) का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होना है। जनपदीय प्रतियोगिता 24 अगस्त को एवं मंडलीय प्रतियोगिता 25 अगस्त को आयोजित की जाएगीं।
इच्छुक विद्यालय अपनी टीम को प्रतिभाग कराने हेतु 24 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे समस्त आवश्यक प्रपत्रों सहित एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित हों।
-----------------------------------------
फतेहाबाद में आभूषण और तीन लाख की नकदी चोरी
आगरा। जिले की फतेहाबाद तहसील में विगत रविवार की रात कंस मेला देखने गये कास्मेटिक दुकानदार के सूने घर से चोर आभूषण और तीन लाख रुपये नकद चुराकर ले गये। पीड़ित परिवार ने थाना फतेहाबाद में तहरीर दी है।
विगत रविवार की रात मुकेश लोहिया पुत्र श्याम सुंदर लोहिया निवासी जमुना गली कस्बा फतेहाबाद अपने परिवार के साथ बाजार में कंस शोभायात्रा देखने के लिए परिवार के साथ आये थे। जब वे मेला देखने के बाद रात लगभग ढाई बजे अपने घर पहुंचे तो मुख्य द्वार अंदर से बंद था। जब वे किसी तरह से छत पर पहुंचे तो सीढ़ियों के दरवाजे खुले हुए मिले। वे नीचे आये तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चार सोने की अंगूठी, एक चैन, कानों के टोप्स, चांदी की पायजेब तथा तीन लाख रुपये नकेद अज्ञात चोर ले जा चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
------------------------------------
Post a Comment
0 Comments