खबरें आगरा की...................
दो हजार घरों में पीएनजी का संकट, टोरंट ने तोड़ दी आपूर्ति लाइन
आगरा, 26 अगस्त। अवधपुरी क्षेत्र में आज आस-पास की दर्जनभर कालोनियों में पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति बाधित हो गई। दो हजार घरों में दोपहर के खाने से लेकर रात का खाना बनाने को मुश्किल हुई। परिवारों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी। ऐसा टोरंट पावर के कार्य के चलते खुदाई का कार्य करने के दौरान ग्रीन गैस की लाइन टूटने से हुआ।
दोपहर एक बजे दौराठा नंबर-1 में दीप इंटर कालेज के पास टोरंट पावर द्वारा खुदाई कार्य चल रहा था, जिससे 63 एमडीपी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस कारण अवधपुरी, बालाजीपुरम, बालाजी एंक्लेव, जोरावर नगर, शिव विहार कालोनी, आदित्य नगर, माधव नगर, नीलगिरी, जवाहरपुरम, अलबतिया सहित आस-पास के क्षेत्र की पीएनजी आपूर्ति बाधित हो गई।
क्षेत्रीय लोगों ने हादसे से बचाव और मरम्मत कार्य के लिए ग्रीन गैस लिमिटेड के नंबरों पर काल की, फोन रिसीव नहीं हुआ। काफी देर प्रयास करने के बाद लोगों ने दूसरे माध्यमों से सूचना कराई तो टीम मरम्मत कार्य के लिए मौके पर पहुंची। ग्रीन गैस लिमिटेड के मीडिया समन्वयक विनय भारद्वाज ने बताया कि टोरंट बिना किसी पूर्व सूचना के काम कर रही थी। लाइन टूट गई, जिस कारण क्षेत्रीय लोगों को मुश्किल हो रही है। उन्होंनेरात साढ़े नौ बजे तक मरम्मत कार्य पूरा कर लेने का दावा किया।
-----------------------------
आलू कारोबारी को 85 हजार का चूना लगाया
आगरा। तहसील किरावली में आज कुछ ठगों ने डेबिट कार्ड बदलकर एक आलू कारोबारी को 85 हजार रुपये का चूना लगा दिया।
इश्तियाक नामक आलू कारोबारी किरावली में थे। वह बाईपास पर स्थित एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गए थे। तभी वहां पर तीन से चार लोग आ गए और बातों में उलझाकर उनका डेबिट कार्ड को बदल दिया। आलू कारोबारी को इसका पता तक नहीं चल सका। कुछ ही समय बाद उन्हें चार अलग-अलग ट्रांजैक्शन द्वारा लगभग 85 हजार रुपये खाते से निकलने के मैसेज प्राप्त हुए तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई।
उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। चौकी इंचार्ज किरावली नीरज पंवार ने एटीएम बूथ के सीसीटीवी कैमरे को देखा, तो वह कैमरा खराब मिला। मामला साइबर क्राइम से संबंधित है, इसके लिए जांच साइबर सेल को भेजी गई है।
-----------------------------
बुजुर्ग दम्पत्ति को पुत्रवधू ने घर से निकाला
आगरा। थाना लोहामंडी क्षेत्र के आलमगंज इलाके के रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति को उनकी पुत्रवधू ने घर से बाहर निकाल दिया। अब वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय के लिए चक्कर काट रहे हैं।
इस संबंध में बुजुर्ग दंपति ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस अधिकारियों को सौपे हैं। इन सीसीटीवी फुटेज में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि वृद्ध दंपत्ति को घर से बाहर निकालने वाली पुत्रवधू जबरन अपनी बहनों को घर में प्रवेश करा रही है और बुजुर्ग दंपत्ति को घर से बाहर निकाला जा रहा है।
-----------------------------
घटने लगा चंबल नदी का जल स्तर
आगरा। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए यह राहत की खबर है कि चंबल नदी का जल स्तर घटने लगा है। हर घंटे 0.05 मीटर जलस्तर गिर रहा है। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है।
आज शुक्रवार सुबह नौ बजे चम्बल का जल स्तर 137.60 मीटर था, जो 10 बजे 137.55 हो गया। दोपहर 12 बजे 137.45 मीटर हो गया है। कोटा बैराज से 24 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी के उफान से हालात बिगड़े हुए हैं। इसके चलते बाह तहसील के करीब 25 गांवों में पानी भर गया है। तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। टीलों पर लोग चले गए है। पन्द्रह गांवों की बिजली काट दी गई है।
-----------------------------
Post a Comment
0 Comments