आईजी ने दागे थाना प्रभारियों पर कड़े सवाल

आगरा, 28 अगस्त। पुलिस महानिरीक्षक रेंज नचिकेता झा ने रविवार को अपराध-समीक्षा करते हुए थाना प्रभारियों की कड़ी क्लास लगाई। उन्होंने एक-एक प्रभारी को चिन्हित करते हुए पूछा कि आपके यहां कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? 
समीक्षा बैठक में आईजी रेंज ने थानाध्यक्ष शमशाबाद राजीव कुमार से पूछा, आपके यहां एसएसपी ने धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज कराए हैं। नामजद आरोपियों के नाम बताइए। थानाध्यक्ष एक भी नाम नहीं बता पाए। कागारौल थानाध्यक्ष से पूछा, खनन माफिया पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इसके साथ ही सैंया, खेरागढ़, जगनेर, बसई जगनेर थाना प्रभारियों से भी खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर उन्होंने सवाल किया? सभी थाना प्रभारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। आईजी ने इंस्पेक्टर ताजगंज भूपेंद्र कुमार से कहा, विवेचना और घटनाएं पेंडिंग क्यों हैं? वह भी उनको कोई जवाब नहीं दे सके। इंस्पेक्टर सदर धर्मेंद्र दहिया से विवेचनाओं के लंबित होने और गैंगस्टर की कार्रवाई नहीं करने को लेकर भी आई जी ने नाराजगी व्यक्त की। बाह, पिनाहट सर्किल में हेलो गैंग पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? यह भी उन्होंने जानना चाहा। छत्ता और एत्माद्दौला इंस्पेक्टर से तेल माफिया की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही नहीं करने को लेकर भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। अछनेरा थानाध्यक्ष अनुराग शर्मा की कार्यशैली पर भी नाराजगी जताई। आईजी ने कहा कि अज्ञात घटनाओं का जल्द से जल्द अनावरण होना चाहिए। इसके साथ ही लूट की घटनाओं का भी थाना पुलिस जल्द से जल्द खुलासा करें। आईजी ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी के दो महीने के कार्यकाल की सराहना भी की।
---------------–----

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments