विजयनगर कालोनी में कपड़ा कारोबारी के घर से लाखों की चोरी

आगरा, 22 अगस्त। थाना हरीपर्वत क्षेत्र की पुरानी विजय नगर कॉलोनी में विगत रात्रि चोर कपड़ा कारोबारी की कोठी से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ले गए।
बताया गया है कि चोरों ने डाइनिंग हॉल का ताला तोड़ा, इसके बाद बच्चों के कमरे का ताला तोड़कर अलमारी का लॉक तोड़ दिया। चोर अलमारी में रखे लाखों रुपये के गहने और नकदी ले गए। कारोबारी की बेटी की शादी होनी है। इसके लिए उन्होंने ज्वैलरी खरीद कर घर में रखी हुई थी।
कपड़ा व्यापारी रेशव गुप्ता का संजय प्लेस में कपड़े का कारोबार है। रविवार रात को रेशव गुप्ता और उनकी पत्नी अलका गुप्ता एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरे में उनके पिता शैलेंद्र गुप्ता और मां माया देवी सो रहे थे। बच्चे फिलहाल दिल्ली में हैं, इसलिए उनका कमरा बाहर से बंद था। बच्चों के कमरे में ही  अलमारी में लाखों रुपये के गहने और नकदी रखी थी।
सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो पता चला कि रात करीब दो बजे में चोर घर के डायनिंग हॉल का ताला तोड़कर अंदर घुसे। बच्चों के कमरे का लॉक तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने अलमारी का भी लॉक तोड़ दिया। अलमारी में रखे गहने और नकदी चोरों ने समेट लिए। जबकि उसी में रखी आर्टिफिशियल ज्वैलरी को उन्होंने छोड़ दिया। 
चोरी में किसी परिचित के हाथ होने की आशंका है। चोरों को घर के बारे में पूरी जानकारी थी। इसीलिए चोर सीधे बच्चों के कमरे में ही गए। उन्होंने और किसी कमरे में घुसने का प्रयास भी नहीं किया। कारोबारी के घर के सामने वाले घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर घर में घुसते नजर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फील्ड यूनिट की टीम भी बुलाकर छानबीन कर शुरू कर दी गई।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments