खबरें खेल जगत की.......

आगरा के आठ खिलाड़ी 
यूपी पंजा कुश्ती टीम में
आगरा। जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव सोई की सूचना के अनुसार राष्ट्रीय पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आगरा के आठ खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती टीम में किया गया है। यह प्रतियोगिता 18 से 22 अगस्त तक श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में आयोजित होगी।
इन खिलाड़ियों में विकास कुमार, जयंत वीर सिंह, शंकर प्रताप सिंह, अशोक कुमार भदौरिया, स्वीटी मथुरिया, सत्येंद्रेशवरी किरन (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पावरलिफ्टिंग), रेखा राजपूत और शशि प्रभा कर्दम शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी 16 अगस्त को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से से जम्मू-कश्मीर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इन खिलाड़ियों को आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आगरा पंजा कुश्ती एसोसिएशन द्वारा ट्रैक सूट एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आगरा यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डा. अखिलेश कुमार सक्सेना थे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी केके शर्मा, राहुल सिंह, शंकर यादव, अमिताभ गौतम, शाहिद अंसारी, फिरोज खान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गगन मदान ने किया।
------------------------------

स्वतंत्रता दिवस पर हॉकी के मुकाबले
आगरा। जिला हाकी संघ के सचिव संजय गौतम के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल सोमवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी के मुकाबले होंगे। 
उन्होंने बताया कि पहला मैच सुबह नौ बजे से और दूसरा साढ़े नौ बजे से होगा। इसके बाद सुबह साढ़े दस बजे से फाइनल मुकाबला होगा। मैचों के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
-----------------
खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित
आगरा। क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा के तत्वावधान में 12 से 14 अगस्त तक आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग में कबड्डी व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के समापन पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. जी.एस. धर्मेश ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये। पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील जोशी ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments