आईजी की क्लास के अगले ही दिन पुलिस सक्रिय
नकली तेल माफिया पर शिकंजा, खनन माफियाओं पर कार्रवाई, 25 हजार का इनामी भी दबोचा
आगरा, 29 अगस्त। समीक्षा बैठक में आईजी रेंज नचिकेता झा द्वारा थाना प्रभारियों के पेच कसे जाने के बाद पुलिस महकमे में सक्रियता दिखने लगी। पुलिस ने थाना छत्ता व एत्माद्दौला में नकली तेल माफिया पर शिकंजा कस दिया, तो थाना कागारौल में भी अवैध खनन से जुड़े 11 ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर लिया। थाना सदर क्षेत्र में भी लंबे समय से वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हाथ लगी।
आज सोमवार को सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल बनाने वाले गैंगस्टर मेहराजुद्दीन के छत्ता स्थित घर पर जब्तीकरण की कार्रवाई करने पहुंच गई। छत्ता क्षेत्र में पंडित पातीराम गली निवासी मेहराजुद्दीन उर्फ मेराज उर्फ मनोज ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल तैयार करता था। उसके खिलाफ एत्माद्दौला और छाता थाने में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।
मेहराजुद्दीन के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत उसकी संपत्ति को जब्त करने के लिए चिन्हित किया गया था। जिलाधिकारी के आदेश पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। उसके अलग-अलग स्थानों पर तीन मकान है , जिनकी अनुमानित कीमत दो करोड़ से अधिक है। क्षेत्र में मुनादी कराई गई कि गैंगस्टर की संपत्ति को खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उधर थाना कागारौल पुलिस ने आज खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने खनन कर रहे ग्यारह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ कर बन्द कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना सदर क्षेत्र में एसओजी सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित को गिरफ्तार कर लिया। वह काफी दिनों से वांछित चल रहा था। उसे पूर्व में भी जेल भेजा जा चुका है।
------------------------------------
Post a Comment
0 Comments