आगरा की प्रमुख खबरें...............
आगरा। दयालबाग विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय सभागार में आज आयोजित युवा संसद सरकार और विपक्ष की कार्यप्रणाली का सजीव प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रश्नकाल में सवाल-जवाब, मंत्रियों द्वारा बिल पेश किये जाने से लेकर गम्भीर मुद्दों पर जमकर चर्चा हुई। अमृत ने सरकार पर प्रहार करते हुये सवाल पूछे तो उनका जवाब दिया स्नेहा ने। बिल पेश किया कानून और न्याय मंत्री आरिका ने। प्रधानमंत्री का किरदार निभा रही थी पूजा। युवा संसद की अध्यक्षता की धैर्य चंद्रोजय ने। निर्णायक मण्डल में थे केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल, प्रो प्रह्लाद मारुति माने, शिवाजी यूनिवर्सिटी, प्रो नीरज मिश्रा, आईआईटी, कानपुर। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत संस्थान निदेशक प्रो पी०के कालरा ने किया। परिचय डॉ. नमिता भाटिया ने दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. कविता रायजादा एवं डॉ. जसप्रीत कौर ने किया।
-------------------------------------
लाल किले के सामने शिवाजी प्रतिमा से शुरू हुई गरुड़ उड़ान यात्रा
आगरा। मराठा छत्रपति शिवाजी के सेनापतियों के 14वें वंशज ने आज आगरा से पुणे तक 1253 किलोमीटर लंबी गरुड़ उड़ान यात्रा शुरू की। लाल किले के सामने शिवाजी प्रतिमा स्थल से शुरू हुई इस यात्रा में 1000 धावक, 100 साइकिल सवार, 4 घुड़सवार सम्मिलित हुए। यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
शिवाजी महाराज प्रतिमा के समक्ष मराठी कलाकारों ने प्राचीन युद्ध कला का प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र से आई महिला कलाकारों ने भी तलवारबाजी, लाठी कला का प्रदर्शन किया। यात्रा संयोजक मारुति आभा गोले ने बताया कि आज भी हम लोग शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दर्शाई और बताई गई युद्ध कला और करतब का अनुसरण करते हैं।
-------------------------------------
कार्यालय की छत गिरी, बाल-बाल बचे एसडीएम और चेयरमैन
आगरा। उप जिलाधिकारी किरावली कार्यालय की छत बुधवार को दोपहर अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। जिस समय यह गंभीर हादसा हुआ उस समय उप जिलाधिकारी कार्यालय में अजमेरा के चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल उप जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह से वार्ता कर रहे थे। वे बाल-बाल बच गए। गनीमत यह रही हादसे के दौरान कार्यालय में कोई फरियादी और अधिवक्ता मौजूद नहीं थे।
तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने छत की मरम्मत कराई थी। किरावली तहसील के भवन का निर्माण वर्ष 1980 के दौरान कराया गया था। बरसात काल में तहसील मुख्यालय का पानी टपकता रहता है।
-------------------------------------
अमृतलाल मदाम ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष बने
आगरा। ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के दो वर्षीय सत्र 22-24 के लिए श्री अमृतलाल मदाम निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। शेष नॉर्थ, साउथ, ईस्ट जोन के लिए आज उपाध्यक्ष भी निर्वाचित हुए।
संस्था के सह प्रवक्ता वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में निर्वाचन अधिकारी हरीश सब्बरबाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और तीनों जोन के उपाध्यक्ष गणों के नामों की घोषणा की। नॉर्थ जोन से जसपाल सिंह, साउथ जोन से अरविंद अप्पा और ईस्ट जोन से प्रभात कुमार मित्तल निर्विरोध निर्वाचित हुए। आगरा के सभी ट्रांसपोर्टर्स बस, ट्रक मालिकों ने नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी है।
-------------------------------------
आगरा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन ने आज राजा जनक और जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया।
लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन पर कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर ब्रज प्रदेश संरक्षक विनय अग्रवाल, चैयरमेन विनोद अग्रवाल और जिला महामंत्री संजय सिंघल ने की। इसके बाद राजा जनक आलोक अग्रवाल, जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गर्ग, महामंत्री मनोज अग्रवाल और समन्वयक अखिल बंसल का सम्मान किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। संचालन उमेश अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर विभु सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, पवन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, दिनेश गोयल, प्रवीण अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, विकास बंसल, मनीष अग्रवाल, केएम सिंघल, अश्वनी अग्रवाल, तनुज सिंघल, जिनेश अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, निशा अग्रवाल, राखी अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, शिवराम सिंघल आदि मौजूद रहे।
-------------------------------------
आगरा। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने आज शास्त्रीपुरम योजना यू.पी.एस.आई.डी.सी. सिकन्दरा क्षेत्र स्थित नाले का निरीक्षण किया। टीम ने सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र से राष्ट्रीय राजमार्ग तक नाले के निर्माण के संबंध में स्थल निरीक्षण किया गया। जिस पर रेलवे द्वारा कलवर्ट का निर्माण पूरा कर दिया गया है। स्थल निरीक्षण उपरान्त कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के समय, डी.एफ.ओ., नगर आयुक्त नगर निगम, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण, सचिव, मुख्य अभियंता, संबंधित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एन.एच.ए.आई., यूपीसीडा के अधिकारी उपस्थित रहे।
-------------------------------------
Post a Comment
0 Comments