सिपाही की पिस्टल छीनकर युवक ने खुद को गोली मारी

आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की वारदात, युवती को भगा कर ले जा रहा था युवक
आगरा, 18 अगस्त। आगरा किला रेलवे स्टेशन पर आज एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक युवक ने सिपाही की पिस्टल छीनकर स्वयं को गोली मार ली।
बताते हैं कि जीआरपी आगरा फोर्ट पुलिस को सूचना मिली कि बिहार का रहने वाला एक युवक, एक युवती को बहला-फुसलाकर सियालदह एक्सप्रेस से जा रहा है। युवती के परिजनों की शिकायत पर जीआरपी आगरा फोर्ट पुलिस ने सियालदह एक्सप्रेस कोच में मौजूद एस्कॉर्ट में शामिल पुलिसकर्मियों से संपर्क किया।
सियालदह एक्सप्रेस को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर रोका और जब पुलिसकर्मियों ने युवक को पूछताछ के लिए उतारा तो युवक ने जीआरपी पुलिस कर्मियों की कमर पर लगी पिस्टल को छीन लिया और भागने के बाद प्लेटफार्म नंबर पांच पर जाकर पिस्टल से खुद को गोली मार ली। इस घटना के बाद आनन-फानन में युवक को एसएन हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के मुताबिक युवक की हालत खतरे से बाहर है।
एसपी जीआरपी मुश्ताक अहमद के मुताबिक दोनों पुलिसकर्मियों ने इस पूरी घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों से की। जीआरपी पुलिसकर्मी की तहरीर पर युवक हिमांशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा 392 और 309 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक को एसएन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments