खबरें आगरा की..................

बीच सड़क पर धरने पर बैठे राजामंडी के व्यापारी
आगरा, 16 अगस्त। राजामंडी बाजार स्थित लाभचंद मार्केट को लेकर चली आ रही पुरानी लड़ाई में व्यापारी आज बाजार में टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए।
व्यापारियों का कहना है कि मार्केट का पट्टा वर्ष 2010 में समाप्त हो चुका है। नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से इसे 30 वर्ष बढ़वा दिया गया है, जबकि घोषित तौर पर इसे एक वर्ष के लिए इसे बढ़ाया गया था। व्यापारीगण लंबे समय से नगर निगम के चक्कर लगा रहे हैं। नगर आयुक्त को भी समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
व्यापारियों का आरोप है कि लाभचंद मार्केट स्वामी दुकानों के ऊपर बने अपने होटल के कमरों में पानी चला देते हैं। यह पानी नीचे आकर दुकानों को नुकसान पहुंचाता है। हाल ही में एक किताबों की दुकान में पानी भर जाने के कारण दस हजार रुपये से ज्यादा का माल खराब हो गया। इसके बाद व्यापारी विरोध में उतर आए। बाजार समिति अध्यक्ष अशोक जसवानी ने बताया कि मार्केट स्वामी जब तक नुकसान की भरपाई नहीं करेंगे तब तक विरोध जारी रहेगा। उनका कहना था मार्केट स्वामी 150 रुपये प्रतिमाह के किराये को 90 हजार रुपये प्रति माह करना चाहता है इसलिए इस तरीके के माध्यम अपनाता है।
व्यापारियों के धरने की सूचना मिलने पर आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों को समस्या के बारे में ई-मेल भी किये।
----------------------------------
ज्वैलर्स का बीस लाख का सोना चोरी
आगरा। कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक ज्वैलर्स के थैले में से चार सौ ग्राम सोना चोरी कर लिया गया। चोरी गये सोने की कीमत बीस लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।
सोना चोरी होने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी सहित पूरा थाना सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने में लग गया। बताया गया है कि कार्तिकेय शर्मा निवासी हरीपर्वत की कोतवाली क्षेत्र में दुकान है। आज वह स्कूटी से अपनी दुकान पर जा रहे थे जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि स्कूटी पर रखे हुए काले रंग के थैले में से सोना गायब था, उस पर कट का निशान लगा हुआ था। सोना चोरी देख वह तनाव में आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र पांडे पहुंच गए और पड़ताल शुरू कर दी।
----------------------------------

आगरा में पाकिस्तान के नारे लगाए गए, मुकदमा दर्ज
आगरा। स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले तीन युवकों के खिलाफ थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज किया गया है। 
तीनों युवक एक एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर नारे लगाते हुए जा रहे थे। किसी ने उनका वीडियो बना लिया और इंस्पेक्टर के पास में भेज दिया। इंस्पेक्टर ने तीनों युवकों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गौरतलब है कि 15 अगस्त पर पूरे शहर में जगह-जगह रैलियां निकली थीं। लोहामंडी के रहने वाले एक संप्रदाय के तीन युवक एक एक्टिवा पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तेजी से जा रहे थे। किसी की उन पर नजर पड़ी और उसने वीडियो बना लिया। तीनों युवक इतनी तेजी से निकले थे कि वीडियो तीन से चार सेकेंड का ही बन पाया। यह वीडियो इंस्पेक्टर लोहामंडी त्रिलोकी सिंह के पास पहुंचा तो उन्होंने तीनों युवकों की एक घंटे के अंदर ही शिनाख्त कर ली। पुलिस अब इन युवकों की तलाश में जुटी है।
----------------------------------

शाहगंज में एटीएम तोड़ने का प्रयास
आगरा। थाना शाहगंज क्षेत्र में आज तड़के एक एटीएम को तोड़कर उसमें से कैश निकालने का प्रयास किया गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी है।
केदार नगर में एक मार्केट में इंडिया वन कंपनी का एटीएम लगा है। सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम क्षतिग्रस्त हालत में है। सूचना पर इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिरोही मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें एक युवक ईंट से एटीएम पर प्रहार करता हुआ नजर आया। इंस्पेक्टर ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराये। 
-------------------------------
अवंतीबाई लोधी की जयंती मनाई 
आगरा। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के तत्वावधान में देश की पहली महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवंतीबाई लोधी की 191वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गयी। प्रतापपुरा चौराहा, दहतोरा व अमरपुरा में अवंतीबाई लोधी की प्रतिमाओं पर युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद लोधी के नेतृत्व में माल्यार्पण व मिष्ठान वितरण किया गया।
प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी, डॉ सुनील राजपूत,  बबलू लोधी, गुलाब सिंह लोधी, डॉ सुनील राजपूत, हरिकिशन लोधी, हरिओम लोधी, अभिषेक राजपूत, राकेश लोधी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
-------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments