ढाबा संचालक बनवा रहा था तत्काल टिकट, विजिलेंस टीम ने दबोचा
आगरा, 25 अगस्त। रेलवे विजिलेंस की टीम ने आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर आज तत्काल टिकट बनवाने के मामले में एक ढाबा संचालक को धर दबोचा।
टीम के स्टेशन पर पहुंचते ही खलबली मच गई। टीम चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर देवी सिंह के कमरे में पहुंची और कमरे को बंद कर लिया। विभागीय लोग जब तक कुछ समझ पाते टीम ने तत्काल टिकट बुकिंग की जानकारी मांगी। इसके बाद रांची के लिए बुक की गई टिकट धारक यात्री धनंजय को बुलाया गया। धनंजय से टिकट कब्जे में लेने के साथ ही पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैंने अपने मित्र ढाबा संचालक बबलू से टिकट बनवाया है। वह बीएसएनल में कार्यरत है और विभागीय कार्य के कारण उन पर टिकट बनवाने का समय नहीं था। इसलिए उन्होंने अपने मित्र बबलू का सहयोग लिया जोकि फोर्ट स्टेशन के नजदीकी ढाबा चलाता है। उन्होंने इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया।
विजिलेंस टीम ने बबलू को ढाबे से कब्जे में ले लिया और चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के कमरे में पूछताछ की। रेलवे पी आर ओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि विजिलेंस टीम पिछले कुछ दिनों से आरक्षण कराने आने वालों की गोपनीय तरीके से निगरानी कर रही थी। टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की। कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर पीआरओ ने कहा कि विजिलेंस टीम अपनी जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देगी, उसके आधार पर ही कार्रवाई तय होगी।
Post a Comment
0 Comments