रेलवे मालगोदामों पर बनेंगे कोल्ड स्टोर, लगेंगी अत्याधुनिक क्रेन
आगरा, 03 अगस्त। रेलवे बोर्ड ने मालगाड़ियों के माध्यम से मिलने वाले राजस्व की बढ़ोतरी के लिए गुड्स शेड रिडेवलपमेंट पॉलिसी लागू की है। इस योजना के तहत आगरा रेल मंडल यमुना ब्रिज और कुबेरपुर स्थित मालगोदामों को विकसित करने और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की तैयारी कर रहा है।
पॉलिसी के तहत निजी भागीदारी से मालगोदामों को विकसित किया जाएगा जिससे वहां अत्यधिक सुविधाएं हों और लोग अपना सामान मालगाड़ी से मंगाएं। निजी भागीदारी बढ़ाने को लेकर रेलवे की ओर से टेंडर जारी किया जायेंगे, जो लोग गुड्स शेड रिडेवलपमेंट पॉलिसी के अंतर्गत पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं, वे माल गोदामों पर कवरशेड बना सकते हैं। कोल्ड स्टोर बना सकते हैं। अत्याधुनिक क्रेन लगा सकते हैं और कई अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं, जिन पर लोग अपना पैसा लगाकर रेलवे में निजी भागीदारी को बढ़ा सकते हैं।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही टेंडर किए जाएंगे जिससे रेलवे बोर्ड की इस योजना को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाकर आगरा रेल मंडल के मालगोदामों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा सके।
गौरतलब है कि मालगाड़ियां रेलवे विभाग की आय का बड़ा स्रोत हैं। इन्हें रेलवे की आर्थिक रीढ़ की हड्डी भी कहा जा सकता है। मालगाड़ी से देशभर में भारी मात्रा में माल का आदान-प्रदान होता है, जिससे एक मोटा राजस्व रेलवे को प्राप्त होता है। इस राजस्व को और बढ़ाने के लिए ही रेलवे ने यह कवायद शुरू की है।
Post a Comment
0 Comments