आजादी का अमृत महोत्सव: पदयात्रा, नाटक, झंडा वितरण
नगर निगम ने एमजी रोड पर निकाली तिरंगा पदयात्रा
आगरा। नगर निगम द्वारा महापौर नवीन जैन के नेतृत्व में आज सेंट जोंस चौराहा से दीवानी चौराहा होते हुए नगर निगम प्रांगण तक तिरंगा पदयात्रा निकाली गई।
तिरंगा पदयात्रा में जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग, एनसीसी कैडेट्स आदि शामिल हुए। जगह-जगह तिरंगा पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। शुक्रवार से शुरू होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूक किया गया।
नगर निगम प्रांगण में तिरंगा पदयात्रा के पहुंचने के बाद महापौर नवीन जैन ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत सम्मान किया। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे भगवान टॉकीज चौराहा से दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है, इस रैली में भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर आजादी के जश्न में शामिल हों।
------------
15 को सरकारी, गैरसरकारी कार्यालय, संस्थान खुले रहेंगे
आगरा, 11 अगस्त। अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) हिमांशु गौतम ने सूचित किया है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 15 अगस्त को समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, वाणिज्यिक/औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि खुले रहेंगे तथा इन स्थलों पर खादी निर्मित राष्ट्रध्वज फहराये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त तक “हर-घर तिरंगा“ कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान होगा। सभी विद्यालयों द्वारा मोहल्लों से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसमें झंडा गीत एवं अन्य राष्ट्रभक्ति के गीतों का गायन किया जाएगा। समस्त शिक्षण संस्थाओं में इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
---------------------
फार्मा एसोसिएशन ने किया झंडों का वितरण
आगरा। फार्मा एसोसिएशन ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मार्केट में झंडों का वितरण किया। शू फेडरेशन हींग की मंडी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सहायक आयुक्त (औषधि) अखिलेश जैन और औषधि निरीक्षक नवनीत यादव व कपिल शर्मा, आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी.एन. अग्रवाल उपस्थित रहे।
एसोसिएशन ने अधिकारियों के साथ जुलूस निकाल कर लोगों का हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा लेने के लिये आह्वान किया।
--------------------------
नाटक "तिरंगा" की भावपूर्ण प्रस्तुति
आगरा। आज सूरसदन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर भारतेन्दु नाटक एकेडमी लखनऊ द्वारा ''तिरंगा'' की प्रस्तुति की गई। मुख्य विकास अधिकारी ए मणिक नंदन सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
-----------------------------
सिकंदरा से आगरा ट्रेड सेंटर तक लगाये तिरंगे
आगरा। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपर्ट चेंबर (एफमेक) द्वारा सिकंदरा चौराहे से लेकर आगरा ट्रेड सेंटर गांव सींगना तक सड़क किनारे तिरंगे झंडे लगाए गये।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि यह कार्य एनएचआएई के सहयोग से किया गया। सहयोग करने वालों में कुलदीप ठाकुर, नरेंद्र चौधरी, एफमेक के चंद्र शेखर, मनीष यादव, राजीव मिश्रा, रितेश वर्मा और रमेश यादव आदि शामिल रहे।
-------------------
Post a Comment
0 Comments