आगरा में तीन हादसे, मिनी मार्ट जला, गेस्ट हाउस की छत गिरी, मकान का छज्जा टूटा

आगरा, 14 अगस्त। महानगर में शनिवार की देर रात और आज रविवार की सुबह तीन हादसे हुए। देवरी रोड स्थित एक मिनी मार्ट में सुबह आग लगने से लाखों रुपये का माल जल गया। छीपीटोला के चक्की पाट में देर रात एक गेस्ट हाउस के दो कमरों की छत गिर गई। हादसे के समय कमरों कोई मौजूद नहीं था।
शहीद नगर में सुबह दो मंजिला मकान का छज्जा गिर गया। हादसे में भूतल और प्रथम तल पर रहने वाले परिवार के लोग बाल-बाल बचे। 
थाना सदर क्षेत्र के देवरी रोड पर स्थित मिनी मार्ट में आज तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गई। लपटों ने पूरे माल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकलों ने लगभग 45 मिनट प्रयास के बाद आग को काबू में किया। तब तक मिनी मार्ट में रखा सारा माल खाक हो चुका था।
देवरी रोड निवासी दीपक बंसल का तीन मंजिला मकान है। भूतल पर उन्होंने मिनी मार्ट के नाम से डिपार्टमेंटल स्टोर खोल रखा है। जिसमें किराना और नमकीन समेत डेली नीड्स का अन्य सामान है। मकान के पहले व दूसरे तल पर दीपक बंसल का परिवार रहता है। रविवार की भोर काे मिनी मार्ट के शटर से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दीपक को दी। परिवार के लोगों ने नीचे आकर अपने स्तर से आग को काबू करने का प्रयास किया। तब तक लपटें बेकाबू हो चुकी थीं। उन्होंने पूरे मिनी मार्ट को अपनी चपेट में ले लिया था। आग के पहली मंजिल तक पहुंचने की आशंका से व्यापारी का परिवार दहशत में आ गया। आग से मिनी मार्ट में मौजूद लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया।
सदर क्षेत्र के ही शहीद नगर में आज सुबह दो मंजिला मकान का जर्जर हो चुका छज्जा गिर गया। यहां एडीए द्वारा निर्मित ईडब्लूएस डबल स्टोरी में पहली मंजिल पर महेंद्र अग्रवाल का परिवार रहता है। रविवार की सुबह करीब आठ बजे महेंद्र के परिवार के सदस्य छज्जे से कमरे में आए, इसी दौरान तेज आवाज के साथ छज्जा ढह गया। जिससे मकानों में रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों का कहना था कि हादसा सुबह हुआ, रविवार को स्कूल बंद होने के चलते अधिकांश बच्चे घरों में थे। वह बाहर नहीं निकले थे। जिसके चलते किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। 
थाना रकाबगंज क्षेत्र के चक्कीपाट स्थित बुद्ध विहार में शनिवार की रात को गेस्ट हाउस के दो कमरों की छत ढह गई। जिससे वहां रहने वाले अन्य लोग कमरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। गेस्ट हाउस मालिक ने पुलिस को बताया कि जिन कमरों की छत गिरी, वहां किसी को ठहराया नहीं जाता है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments