सिंगर्स क्लब ने याद किया मोहम्मद रफी और किशोर दा को

आगरा। फिल्म जगत के बेहतरीन गायक मरहूम मोहम्मद रफी की पुण्य तिथि 31 जुलाई व हरफनमौला कलाकार व गायक स्व.किशोर कुमार के जन्मदिन 4 अगस्त को आगरा सिंगर्स क्लब ने उनकी याद में गीत-संगीत कार्यक्रम करते हुए मनाया। 
छावनी क्षेत्र में स्थित होटल ग्राण्ड में गुरुवार की शाम 5 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से हुआ। सिंगर्स क्लब से सदस्यों द्वारा सुरीले नगमों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।
मुख्य अतिथि के रूप में खेरागढ़ के विधायक भगवान सिंह कुशवाह की पत्नी अनिता सिंह तथा विशिष्ट अतिथि अरुण डंग उपस्थित रहे। क्लब के संस्थापक डॉ आशीष त्रिपाठी, सुलभ कुलश्रेष्ठ, अनुराग सिंह व पवन शर्मा ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम में डॉ संजीव वोहरा, एडवोकेट भुवनेंद्र वार्ष्णेय, अनुराग किशोर वार्ष्णेय, प्रवेश भांवरी, डॉ रश्मि त्रिपाठी, राजू श्रीवास्तव, सरिता उपाध्याय, रूपेश मल्होत्रा, संदीप जैन, अजय श्रीवास्तव, डी एल अरोरा, अमृत सोलंकी, हिमांशु, अरविंद बघेल की भी उपस्थिति रही। संचालन अनुपम सिंह ने किया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments