खबरें आगरा की.............

शराब की कैंटीन ढही, चार लोग मलबे में दबे
आगरा, 20 अगस्त। शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते सिकन्दरा क्षेत्र की आवास विकास कालोनी सेक्टर 12 में शनिवार शाम देशी शराब की कैंटीन की छत गिरने से मदिरा पान कर रहे चार लोग मलबे में दबकर घायल हो गए।
ये लोग शराब ठेके के पास बनी कैंटीन में बैठे मदिरा पान कर रहे थे, तभी उसकी छत भरभरा कर गिर गयी। हल्ला मच गया कि करीब 12 लोग दबे हैं। आनन-फानन में पुलिस फोर्स ने राहत कार्य शुरू करा दिया। मलबा साफ होने के बाद पता चला कि कुल चार लोग इसके नीचे दबकर चुटैल हुए हैं, इन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत सत्यनरायण का कहना है कि हादसे में चार लोग चोटिल हुए। इनकी हालत ज्यादा गंभीर नहीं है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 
--------------------------------------
पीएसी जवान की छत से गिरकर मृत्यु
आगरा। थाना अछनेरा क्षेत्र से पीएसी के जवान सत्येंद्र कटारा की ड्यूटी के दौरान छत से गिरने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई।
गांव कीठम निवासी दिलीप कटारा के 23 वर्षीय पुत्र सतेंद्र कटारा की तीन वर्ष पूर्व पीएसी में नियुक्ति हुई थी। वर्तमान में वह 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ में तैनात था। दो दिन पहले हाथरस में ड्यूटी के दौरान छत से गिर जाने से गंभीर चोट आई थी। गंभीर अवस्था में सिकंदरा स्थित निजी हॉस्पिटल रेनबो में भर्ती कराया था। शुक्रवार को उपचार के दौरान उस्की मौत हो गई। परिजनों ने मृत्यु के कारणों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। बताया गया कि सत्येंद्र की शादी दो वर्ष पहले पिंकी से हुई थी। उसकीसात माह कि एक बेटी भी है। तिरंगे में लिपटकर जवान का शव गांव में आते ही हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई और सभी की आंखें नम हो गई। सूचना पर पुलिस ल भी मौके पर पहुंच गई।
--------------------------------------
तीसरे एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा आगरा
आगरा। जिले को तीसरे एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा-लखनऊ के बाद अब आगरा−ग्वालियर एक्सप्रेस-वे भी बनने जा रहा है। इससे न सिर्फ आगरा मध्य प्रदेश के पर्यटकों से जुड़ेगा बल्कि संस्कृति और उद्योग से भी लाभ मिलेगा। 
आगरा व ग्वालियर के बीच में तीन हजार करोड़ की लागत से सिक्स लेन बनेगा। केंद्रीय मंत्री व ग्वालियर से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि 
ने कहा कि ग्वालियर एवं आगरा के मध्य 160 किलोमीटर लंबा एक नया छह लेन एक्सप्रेस-वे मंजूर हुआ है। जिसकी लागत लगभग तीन हज़ार करोड़ रुपये है। ये एक्सप्रेस-वे ग्वालियर के निरावली तिराहे से प्रारंभ होकर आगरा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में जुड़ेगा।
-------------------------------


खालसा कालेज ने सबजूनियर व जूनियर हॉकी जीती
आगरा, 20 अगस्त। माध्यमिक विद्यालय बालक वर्ग 15 व 17 वर्षीय सब जूनियर व जूनियर नेहरू हॉकी प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर आयोजित की गई। 
सब जूनियर फाइनल में खालसा इंटर कॉलेज की टीम ने एमडी जैन इंटर कॉलेज की टीम को को 3-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से आरेज, अमन व आकाश ने एक-एक गोल किये।
जूनियर वर्ग में डी वी एस एस खालसा इंटर कॉलेज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को 6-0 से हरा दिया।  इरफान ने दो, अरबाज, फैजल, रिहाज व विनय ने 1-1 गोल किए। निर्णायक अमिताभ गौतम, शाहिद अली, अजय कुमार सिंह राजपूत, दिलीप शर्मा रहे।प्रतियोगिता का शुभारंभ सरदार जगदीप साहनी व अमरजोत साहनी ने संयुक्त रूप  से किया। इस अवसर पर राजीव सोई, संजय बंसल, हरपाल सिंह चाहर, राजेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, रवि प्रकाश, अशोक बघेल, रिनेश मित्तल आदि उपस्थित रहे। संचालन के पी सिंह एवं संजय नेहरू ने किया। विजेता टीमें 22 अगस्त को होने वाली मंडलीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर प्रतिभाग करेंगी।
------------------------------------



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments