आगरा की प्रमुख खबरें.........

फ्रांसीसी और भारतीय भाषाओं पर आगरा में संगोष्ठी 25 से
आगरा, 23 अगस्त। फ्रांसीसी साहित्य एवं हिन्दी सहित अन्य भारतीय भाषाओं के साहित्य के मध्य तुलनात्मक अनुसंधान के लिए संगोष्ठी का आयोजन केएमआई संस्थान के विदेशी भाषा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इस त्रिदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन एसोसिएशन ऑफ टीचर्स ऑफ फ्रैन्च, इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर क्यूबेक स्टडीज और सेंटर ऑफ इंटरयूनिवर्सिटी अनुसंधान ऑन क्यूबेक साहित्य एवं संस्कृति के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 अगस्त तक जुबली हॉल एवं केएमआई प्रांगण में होगा।
यह संगोष्ठी फ्रैंकोफोनिक साहित्य (फ्रैन्च भाषी देश) के प्रबंधन, विज्ञान, मानविकी आदि में प्रशिक्षण की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करेगी। इस संगोष्ठी के अन्तर्गत इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर क्यूबेक स्टडीज की 25वीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी। संगोष्ठी में विभिन्न विषयों पर जिनमें फ्रैंकोफोनिक साहित्य, क्यूबिक अध्ययन, साहित्य और राष्ट्रवाद, तुलनात्मक साहित्य, अनुवाद और स्वागत अध्ययन, एक विदेशी भाषा के रूप में फ्रैन्च के स्वरूप का अध्ययन तथा भारतीय परिप्रेक्ष्य में फ्रैंकोफोन साहित्य इत्यादि विषयों पर छात्र अपने अनुसंधान पत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में फ्रांसिस पारादि, राजदूत एवं निदेशक, केबेक गवरमेन्ट, मुम्बई के अलावा अन्य अतिथियों के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सूजी बोलियो, क्यूबेक स्टडीज एसोसिएशन, कनाडा, पॉल कनागी एवं रिचर्ड सुप्रेनमिस्त्री, रियूनियन फ्रांस के अलावा राष्ट्रीय पटल से डॉ. एन.सी. मीराकमल (मद्रास विश्वविद्यालय) एवं प्रो. के. मदनगोपालन, प्रेसीडेन्ट, ए.आई.टी.एफ. की उपस्थिति रहेगी।
-------------------------------
अप्सा ने किया मेधावियों का सम्मान
आगरा। सत्र 2021-22 की सी.बी.एस.ई. एवं आई.सी.एस.ई. की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में अप्सा से संबद्ध विद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया।
शुभारंभ अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता, सचिव डॉ गिरधर शर्मा और कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान 46 स्कूलों के 176 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अप्सा के सभी पदाधिकारियों एवं अप्सा से संबद्ध सभी विद्यालयों के संचालकों ने मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
----------------------------------
सीनियर सिटीजन चुनेंगे अपने लिए जीवनसाथी, आगरा में होगा परिचय सम्मेलन
आगरा। उम्र के आखिरी पड़ाव में घेरने वाला अकेलापन लोगों को हिला कर रख देता है। ऐसे 50 वर्ष की उम्र से ऊपर के विधुर, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता या अविवाहित लोगों के जीवन में खुशी के रंग भरने के लिए अहमदाबाद का अनुबंध फाउंडेशन विगत 20 वर्षों से विभिन्न शहरों में परिचय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इस क्रम में पहली बार आगरा में सीनियर सिटीजन्स के लिए निःशुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन 29 अगस्त को फतेहाबाद रोड पर राजनगर स्थित होटल स्विस ग्रांड में सुबह नौ बजे से किया जाएगा।
अनुबंध फाउंडेशन के संस्थापक नटुभाई पटेल ने आज यहां यह जानकारी दी। जगदीश मित्तल ने बताया कि उक्त परिचय सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक 50 से 80 वर्ष की उम्र वाले वरिष्ठ जन अपना निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। एक फोटो, आधार कार्ड, जीवनसाथी का मृत्यु प्रमाण पत्र या डाइवोर्स पेपर की छाया प्रति लेकर आना जरूरी है। मोबाइल फोन नम्बर 9825185876 या 6398668019 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-------------------------------
ब्राह्मण समाज की स्थिति पर चिंतन
आगरा। नागरी प्रचारिणी सभा के पुस्तकालय में आयोजित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (महिला प्रकोष्ठ) की बैठक में संगठन की स्थिति, वर्तमान परिस्थितियों, महिला सशक्तीकरण और कर्मठ कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ-साथ अलीगढ़ में ग्राम बरौठा, थाना हरदुआगंज में राजकुमारी शर्मा के परिवार पर निरंतर हो रहे उत्पीड़न पर गहन चर्चा की गई।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि बैठक में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष डॉ. मधु भारद्वाज ने जानकारी दी कि शीघ्र ही आगरा की महिला प्रकोष्ठ द्वारा एक स्मारिका तैयार की जाएगी। इसमें ब्राह्मणों की जागरूकता, संस्कार, सभ्यता और संस्कृति पर आधारित आलेख प्रकाशित किए जाएंगे। अगले माह प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर हिंदी में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में शर्मा का सम्मान किया गया। अध्यक्षता संरक्षक महेश चंद शर्मा ने की। संचालन जिलाध्यक्ष डॉ. मधु भारद्वाज ने किया। धन्यवाद ज्ञापन आकांक्षा शर्मा ने दिया। 
-------------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments